img-fluid

कहीं पान तो कहीं मीठा डोसा, दशहरा पर भगवान को लगाए जाते हैं ये अनोखे भोग

October 23, 2023

डेस्क: दशहरा या विजयादशमी को पूरे भारत में धूमधाम से मनाया जाता है. बुराई पर अच्छाई की जीत के लिए इस दिन का जश्न मनाया जाता है. मान्यता है कि भगवान राम ने लंकापति रावण का वध किया था. वहीं दूसरी ओर मां दुर्गा ने महिषासुर दानव का वध किया था. इस बार दशहरा का त्योहार कल यानी 24 अक्टूबर को मनाया जा रहा है.

दुर्गा पूजा के 10वें दिन मनाए जाने वाली विजयदशमी को न सिर्फ असत्य बल्कि अहंकार, बुराई और अधर्म पर जीत का प्रतीक माना जाता है. इस दिन भगवान राम की उपासना करके विशेष फल की प्राप्ति की जा सकती है. मर्यादा पुरुषोत्तम राम की पूजा करने के दौरान उन्हें अलग-अलग तरह के भोग लगाए जाते हैं. इस विजयदशमी भगवान राम को किन-किन चीजों का आप भोग लगाकर उन्हें प्रसन्न कर सकते हैं यहां जानें…


इस दशहरा भगवान को लगाएं ये अनोखे भोग

  • कोसंबरी और पनकम : दक्षिण भारत के कई हिस्सों में दशहरा या विजयदशमी को अलग अंदाज में मनाया जाता है. यहां प्रसाद में कोसंबरी और पनकम नाम की चीजें तैयार की जाती हैं और इसे प्रसाद के रूप में लोगों के बीच बांटा जाता है. कोसंबरी एक खाने की आइटम है और पनकम एक ड्रिंक है. इन दोनों का स्वाद बेहद शानदार होता है.
  • मीठा डोसा : कर्नाटक में दशहरा पर अनोखा प्रसाद तैयार किया जाता है. यहां गुड़ से बनने वाले डोसा को भोग के रूप में देवी-देवताओं को परोसा जाता है. इसे नारियल, चावल और आटे से तैयार किया जाता है. दशहरा पर प्रसाद के रूप में बांटे जाने वाले इस मीठे डोसा का स्वाद भी शानदार होता है. इस विजयदशमी पर आप भी इसे ट्राई कर सकते हैं.
  • पान का भोग : क्या आप जानते हैं देवकी नंदन भगवान हनुमान को पान का पत्ता चढ़ाना शुभ होता है. पान के पत्ते को प्रेम और सम्मान का प्रतीक माना जाता है. यूपी-बिहार में दशहरा पर पान को चढ़ाना और प्रसाद के रूप में खाने का चलन है. इसे घर-परिवार में शुभता आती है.
  • मखाना खीर : आमतौर पर प्रसाद में चावल की खीर को भोग के रूप में चढ़ाया जाता है. कहते हैं कि ये देवी-देवताओं को अति प्रिय होती है. आप इस दशहरा भगवान राम को मखाना से बनी खीर का भोग लगा सकते हैं. खीर में काजू, बादाम समेत दूसरे नट्स के अलावा केसर को भी शामिल करें. इस तरह के प्रसाद या भोग से भगवान राम को प्रसन्न किया जा सकता है.
  • बेसन का हलवा : हलवा का प्रसाद भी काफी पॉपुलर है. इस विजयदशमी आप सूजी के अलावा बेसन से भी हलवा तैयार कर सकते हैं. कहते हैं कि पीले रंग की चीजों का पूजा में इस्तेमाल बेहद शुभ होता है. ये देवी-देवताओं को पसंद आता है और उनकी कृपा भी बरसती है. दशमी पर मर्यादा पुरुषोत्तम राम को बेसन के बने हलवे का भोग जरूर चढ़ाएं.

Share:

महसा अमीनी की मौत का मामला, खबर दिखाने वाली दोनों पत्रकारों को मिली ये सजा

Mon Oct 23 , 2023
नई दिल्ली: पुलिस हिरासत में हुई ईरानी छात्रा की मौत और उसके बाद की घटना को कवर करने वाली दो पत्रकारों की सजा का ऐलान कर दिया गया है. दोनों ईरानी पत्रकारों नीलोफर हमीदी (30) और इलाहेमोहम्मदी (36) को तेहरान की एक कोर्ट ने सात साल जेल की सजा सुनाई गई है. कोर्ट ने इलाहे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved