लंदन: ट्रेन में सफर के दौरान यात्रियों (Train Passengers) के बीच कभी सीट या कभी किसी और बात को लेकर कहासुनी आम है. लेकिन ब्रिटेन (Britain) में कुछ ऐसा हुआ कि पूरी ट्रेन में चीख पुकार मच गई, बच्चे जोर-जोर से रोने लगे. दरअसल, ये सब कुछ शुरू हुआ मास्क (Mask) को लेकर. एक शख्स ने दूसरे यात्रियों से मास्क पहनने को कहा और देखते ही देखते मामूली बहस हाथापाई में बदल गई.
बस यहीं से बिगड़ गई बात
‘द सन’ की रिपोर्ट के अनुसार, जैसे ही ट्रेन यॉर्कशायर से रवाना हुई मास्क पहने एक शख्स दूसरों को मास्क लगाने के लिए कहने लगा. इसे लेकर उसकी कुछ लोगों से बहस हुई, जो बाद में हाथापाई में बदल गई. कोरोना (Coronavirus) के बढ़ते खतरे के मद्देनजर मास्क पहनने पर जोर दिया जा रहा है. इसी को ध्यान में रखते हुए शख्स ने दूसरे यात्रियों से मास्क पहनने को कहा, लेकिन उसका लहजा ज्यादा अक्खड़ हो गया. इस पर एक अन्य यात्री ने उससे कहा कि जोर से न चिल्लाएं, बच्चे डर रहे हैं और यहीं से बात बिगड़ गई.
Police ने लिया हिरासत में
मास्क पहने शख्स ने दूसरे यात्री के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया, जिसके बाद कहासुनी हाथापाई में बदल गई और देखते-देखते कई अन्य यात्री भी उसका हिस्सा बन गए. इस दौरान, बच्चे चीखते रहे, लेकिन किसी ने उन पर ध्यान नहीं दिया. इस बीच, किसी ने पुलिस को घटना की सूचना दे दी. जैसे ही ट्रेन दूसरे स्टेशन पर पहुंची पुलिस ने लड़ाई शुरू करने वाले शख्स को हिरासत में ले लिया.
महिलाओं ने भी बरसाए मुक्के
इस लड़ाई में महिलाएं भी पीछे नहीं रहीं. उन्होंने भी एक-दूसरे के बाल खींचे और मुक्के बरसाए. एक यात्री ने कहा, ‘बच्चे रो रहे थे और डर से कांप रहे थे, लेकिन कोई कुछ सुनने को तैयार नहीं था. कुछ यात्रियों ने मारपीट कर रहे लोगों को समझाने की कोशिश की, उन्हें बच्चों के हाल का भी हवाला दिया, मगर उन पर कोई असर नहीं हुआ. ऐसा लग रहा था जैसे वो एक-दूसरे की जान लेना चाहते हैं’. गौरतलब है कि ब्रिटेन में कोरोना के मामले फिर से तेजी से बढ़ रहे हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved