• img-fluid

    कोई आपके फोन की जासूसी कर रहा है? इन कोड्स को डायल कर करें पता

  • May 25, 2022


    नई दिल्ली: Smartphone की जरूरत इतना ज्यादा बढ़ गई है कि लोग इसे 24/7 अपने पास रखते हैं. इस वजह से इसका यूज स्पाई के लिए किया जा सकता है. यानी आप किससे बात कर रहे हैं या किसे मैसेज कर रहे है इसकी जानकारी हासिल की जा सकती है.

    इसके लिए कई वायरस, मैलवेयर को को भी रिपोर्ट किया जा चुका है. ज्यादातर लोगों के पास Android स्मार्टफोन है. ऐसे में आप कैसे पता लगा सकते हैं कि आपको फोन ट्रैक किया जा रहा है या नहीं उसके बारे में यहां पर जानकारी दे रहे हैं.

    अगर आपको लगता है कि आपकी जासूसी की जा रही है तो आपको यहां पर कुछ कोड्स बता रहे हैं. जिन्हें आप अपने फोन के डायलपैड पर टाइप करके चेक कर सकते हैं. आपको इन कोड्स को डायल करने के बाद कॉल करके डिटेल्स चेक सकते हैं.


    *#21# : इस कोड से चेक किया जा सकता है कि आपके मैसेज, कॉल्स या दूसरे डेटा किसी दूसरे नंबर पर फॉरवार्ड है या नहीं. अगर कॉल किसी दूसरे नंबर पर फॉरवार्ड है तो उसकी भी जानकारी फॉरवार्डेड नंबर डिटेल्स के साथ दी जाएगी.

    *#62# : इस कोड का यूज आप तब कर सकते हैं जब लोग आपको शिकायत करते हैं कि आपके नंबर पर कॉल लगाने पर नो-सर्विस या नो-आंसर का नोटिफिकेशन आता है. इस कोड से आपको पता चल जाएगा कि आपके कॉल्स, मैसेज या डेटा रिडायरेक्टेड तो नहीं है.

    ##002# : इस कोड का यूज करने से यूजर्स के एंड्रॉयड फोन के सभी रिडायरेक्शन को स्विच ऑफ कर दिया जाता है. ये उस समय काफी उपयोगी होगा जब आप रोमिंग का प्लान कर रहे हो और किसी अनवांटेज रिडायरेक्ट कॉल के लिए पैसे नहीं खर्च करना चाहते हैं.

    Share:

    आर्मी एविएशन कॉर्प्स को मिलीं पहली महिला कॉम्बैट एविएटर कैप्टन अभिलाषा

    Wed May 25 , 2022
    नई दिल्ली । भारतीय सेना (Indian Army) की एविएशन कॉर्प्स (Aviation Corps) को कॉम्बैट एविएटर (Combat Aviator) के रूप में पहली महिला अधिकारी कैप्टन अभिलाषा बराक (Women Officer Capt Abhilasha Barak) मिल गईं हैं। सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूरा करने के बाद कैप्टन बराक को डायरेक्टर जनरल और आर्मी एविएशन के कर्नल कमांडेंट ने 36 आर्मी पायलटों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved