पटना। पिता लालू प्रसाद यादव से मुलाकात करने जाने से पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला। कहा, शायद बिहार के मुख्यमंत्री भूल गए हैं कि वैशाली ही लोकतंत्र की जननी है। कोई भी हम से बोलने का हक नहीं छीन सकता है।
उन्होंने कहा कि अगर कोई गड़बड़ करता है तो उसके खिलाफ आवाज उठाना हमारा फर्ज है, लेकिन पता नहीं खुद को समाजवादी नेता कहने वाले नीतीश कुमार को किस बात का डर है। अगर उनको सही में आलोचना का डर है तो सरकार में हो रहे गलत कामों को बंद कर दें क्योंकि लोकतंत्र को इससे ही खतरा है।
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को यह आदेश वापस ले लेना चाहिए क्योंकि यह आदेश उनके कहने पर ही पारित हुआ है। नीतीश कुमार किसी के मुंह पर ताला नहीं लगा सकते हैं। यदि अभी भी नीतीश कुमार नहीं सुधरते हैं तो उनकी पार्टी बर्बाद हो जाएगी। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved