img-fluid

WhatsApp पर कोई चोरी से देख रहा आपकी DP, इस Trick से तुरंत लगाएं पता

July 25, 2021

नई दिल्ली: WhatsApp के कई ऐसे Tips & Tricks हैं जिनके बारे में बहुत से लोग नहीं जानते हैं. ऐसी ही एक नई Trick के बारे में आज हम आपको बता रहे हैं. जो WhatsApp की Profile Pic की जुड़ी है. इस ट्रिक के जरिए आप आसानी से पता लगा सकते हैं की कौन आपकी WhatsApp फोटो चुपचाप देख रहा है. आइए जानते हैं इसके बारे में.

ऐसे लगाएं पता की कौन देख रहा है WhatsApp पर आपकी DP

  • आपकी व्हाट्सऐप प्रोफाइल फोटो पर कौन-कौन नजर रख रहा है, इस बात का पता लगाने के लिए आपको एक ऐप डाउनलोड करना होगा.
  • इसके लिए सबसे पहले गूगल प्ले-स्टोर से अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में WhatsApp-Who Viewed Me या Whats Tracker नाम के ऐप को डाउनलोड करना होगा.
  • इस ऐप को डाउनलोड करने के साथ ही आपको 1mobile market को भी डाउनलोड करना होगा. क्योंकि इस ऐप के बिना WhatsApp- Who Viewed Me डाउनलोड ही नहीं होगा. हालांकि 1मोबाइल मार्केट ऐप अपने आप डाउनलोड हो जाएगा.
  • जब आप एक बार WhatsApp-Who Viewed Me ऐप इंस्टॉल हो जाएगी तो उसके बाद आप उन लोगों को देख सकते हैं, जो कि आपकी व्हाट्सऐप प्रोफाइल फोटो तो देखते हैं, लेकिन आपको पता नहीं लगता है.

24 घंटे के भीतर प्रोफाइल फोटो वाले लोगों की ही मिलेगी जानकारी
ऐप से मिली लिस्ट से आपको सिर्फ उन लोगों के बारे में पता लग सकेगा, जिन्होंने पिछले 24 घंटे के भीतर आपकी DP देखी होगी. ऐप आपके सामने Contact कैटेगरी रखेगा जहां से आप अपनी फोटो को चोरी-छिपे देखने वालों की लिस्ट देख सकते हैं.

इन ऐप को डाउनलोड अपने रिस्क पर करें
इस ऐप को स्मार्टफोन में डाउनलोड करने से पहले इसको पूरी तरह से वेरिफाई कर लें. यह ऐप आपके लिए कितनी सेफ है या नहीं इसको लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं है. इसीलिए अगर आप चाहें तो आपने रिस्क पर इस ऐप को डाउनलोड करें और इस शानदार ट्रिक को आजमा लें.

Share:

चाणक्‍य नीति: व्‍यक्ति की इन आदतों की वजह से नही होती मां लक्ष्‍मी की कृपा, घर में नही टिकता है धन

Sun Jul 25 , 2021
  आचार्य चाणक्‍य एक कुशल और महान राजनीतिज्ञ थे । उन्‍हें व्‍यक्ति के जीवन के हर एक विषय में अपने विचार प्रस्‍तुत किये हैं । व्यक्ति को धन के मामले में गंभीर और सतर्क रहना चाहिए। जो व्यक्ति धन के महत्व को जानता है, उस पर लक्ष्मी जी की कृपा सदैव बनी रहती है। चाणक्य […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved