img-fluid

आपके परिवार में किसी को नौकरी चाहिए, TMC सांसद और मंत्री के बीच लोकसभा में तीखी बहस

July 29, 2024

नई दिल्ली: आज एक बार फिर संसद की कार्रवाही शुरू हो गई. इस बीच लोकसभा में TMC सांसद कल्याण बनर्जी और केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया के बीच दिलचस्प बहस देखी गई. बता दें कि TMC सांसद ने देश में बेरोजगारी का मुद्दा उठाया. इसी दौरान मनसुख मांडविया ने जवाब दिया. मंत्री ने TMC सांसद को कहा ‘‘आपके परिवार में किसी को नौकरी चाहिए…अगर उनकी योग्यता होगी तो नौकरी मिलेगी. देश में नौकरियों की कोई कमी नहीं है.’’

केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया ने ‘नेशनल करियर सर्विस पोर्टल’ पर उपलब्ध 19 लाख से अधिक रोजगार के अवसर का हवाला देते हुए सोमवार को लोकसभा में कहा कि देश में नौकरियों की कोई कमी नहीं है. उन्होंने सदन में प्रश्नकाल के दौरान तृणमूल कांग्रेस के सदस्य कल्याण बनर्जी के पूरक प्रश्नों का उत्तर देते हुए यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने रोजगार सृजन के लिए कई योजनाएं चलाई हैं और अब बेरोजगारी दर घटकर 3.2 प्रतिशत रह गई है तथा भविष्य में इसके तीन प्रतिशत से नीचे आने की उम्मीद है.


मांडविया ने कहा, ‘‘जब किसी देश की अर्थव्यवस्था सात-आठ प्रतिशत की दर से आगे बढ़ती है तो यह उस समय बढ़ती है जब विनिर्माण क्षेत्र बढ़ता है, सेवा क्षेत्र बढ़ता है, क्रय शक्ति बढ़ती है. यह सब होता है तो रोजगार के अवसर भी बढ़ते हैं. चिंता करने की बात नहीं है.’’

उनके मुताबिक, ‘नेशनल करियर सर्विस पोर्टल’ पर नियोक्ताओं ने 19 लाख रोजगार के अवसर पोस्ट कर रखे हैं जहां लोग आवेदन कर सकते हैं. मंत्री का कहना था, ‘‘आपके परिवार में किसी को नौकरी चाहिए…अगर उनकी योग्यता होगी तो नौकरी मिलेगी. देश में नौकरियों की कोई कमी नहीं है.’’ मांडविया ने कहा, ‘‘पहले बेरोजगारी दर छह प्रतिशत थी. मोदी सरकार में रोजगार सृजन हुआ, कई योजनाएं चलाई गईं. आज बेरोजगारी दर 3.2 प्रतिशत है, भविष्य में तीन प्रतिशत से कम होगी.’’

Share:

MP: चंबल नदी में 17 वर्षीय किशोर ने आधे घंटे तक मगरमच्छ से किया मुकाबला, हराकर लौटा

Mon Jul 29 , 2024
श्योपुर . चंबल नदी (Chambal river) में पानी पीने गए एक बालक (boy ) को किनारे पर घात लगाए बैठे मगरमच्छ (crocodile) ने खींच लिया. करीब आधे घंटे तक मगरमच्छ से जिंदगी की जंग लड़ने के बाद किसी तरह किशोर की जान बच गई. हालांकि, मगरमच्छ ने किशोर को जांघ पर दो जगह और हाथ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved