img-fluid

किसी को टीम से बाहर होना था और दुर्भाग्य से वह वॉर्नर थे: टॉम मूडी

May 03, 2021

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने ऑस्ट्रेलियाई (Australian) बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David warner) को कप्तानी के पद से हटाकर उनकी जगह केन विलियमसन (Kane williamson) को टीम का कप्तान बना दिया है,साथ ही वॉर्नर को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच से भी बाहर कर दिया गया था,जिसके कारण वह काफी दुखी थे।

सनराइजर्स हैदराबाद के क्रिकेट निदेशक टॉम मूडी (Tom moody) ने कहा कि राजस्थान के खिलाफ मैच से बाहर किये जाने पर वॉर्नर ‘स्तब्ध और निराश’ हैं, लेकिन इस कड़े फैसले का समर्थन करते हुए उन्होंने कहा कि किसी को तो बाहर करना था और यह वह थे।

मूडी ने कहा, “हमें कड़ा फैसला करना था, किसी को टीम से बाहर होना था और दुर्भाग्य से वह वॉर्नर थे। वह स्तब्ध और निराश हैं, कोई भी निराश होगा।”

बता दें कि वॉर्नर की अगुआई में हैदराबाद ने मौजूदा सत्र में छह में से पांच मैच गंवाए हैं और वह भी अच्छे फॉर्म में नहीं हैं, जिसके बाद टीम की जिम्मेदारी केन विलियमसन को सौंपी गई है. हालांकि विलियमसन की कप्तानी में भी टीम की किस्मत नहीं बदली और राजस्थान ने आसानी से हैदराबाद को 55 रनों से शिकस्त दी।

Share:

BJP के मुकाबले में Voter को खड़ा करने में सफल रही Kamalnath की रणनीति

Mon May 3 , 2021
कांग्रेस को मिली दमोह में संजीवनी, जनता को पसंद नहीं आया दल-बदल भोपाल। दमोह विधानसभा (Damoh Assembly) की सीट भाजपा (BJP) का मजबूत गढ़ मानी जाती रही है। 2018 के आम चुनाव में कांग्रेस (Congress) इस गढ़ में सेंध लगाने में सफल रही थी। उप चुनाव में अपनी सीट को बचाने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved