• img-fluid

    Instagram पर किसी ने ब्लॉक किया और आपको खबर तक नहीं, ऐसे अकाउंट से चेक करें

  • December 12, 2023

    नई दिल्ली (New Delhi)। मेटा की ओनरशिप वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Instagram की लोकप्रियता (Popularity) बीते कुछ साल में तेजी से बढ़ी है और इसपर युवा यूजर्स की संख्या ज्यादा है। इसपर ढेरों फॉलोअर्स (followers) से जुड़ना और बातें करना मजेदार है लेकिन अचानक किसी का प्रोफाइल गायब (profile missing) होने का मतलब हो सकता है कि उसने आपको ब्लॉक किया हो। अगर आपको समझ नहीं आ रहा कि किसी ने आपको ब्लॉक किया है या नहीं तो इसे आसानी से चेक किया जा सकता है।

    अगर अचानक किसी का इंस्टाग्राम प्रोफाइल आपको दिखना बंद हो गया है तो इसकी दो वजहें हो सकती हैं। संभव है कि या तो यूजर ने अपना अकाउंट डिलीट कर दिया है, या फिर उसने आपको ब्लॉक किया हो। इसके अलावा पुराना यूजरनेम बदलने की स्थिति में भी शायद आप किसी का प्रोफाइल ना देख सकें। अब यह समझने के लिए कि आपको ब्लॉक किया गया है या नहीं, कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करने होंगे।



    सर्च फीचर का करें इस्तेमाल
    कोई आपको ब्लॉक करता है तो आप उसे सर्च रिजल्ट्स में नहीं देख पाएंगे। हालांकि, किसी को नाम से सर्च करने पर उसका अकाउंट दिख रहा है तो संभव है कि उसने सिर्फ आपको फॉलोअर्स की लिस्ट से हटाया हो। अगर अकाउंट दिख रहा है और उसके नाम पर टैप करने पर प्रोफाइल ओपेन हो रहा है तो आपको ब्लॉक नहीं किया गया है।

    किसी दूसरे अकाउंट से चेक करें
    अगर आपको किसी का प्रोफाइल नहीं दिख रहा है और ना ही आप उसे कहीं टैग या मेसेज कर पा रहे हैं तो किसी दूसरे अकाउंट से यूजरनेम सर्च कर सकते हैं। यहां से सर्च करने पर प्रोफाइल दिखने का मतलब है कि आपको ब्लॉक किया गया है। अगर यहां भी अकाउंट ना दिखे तो संभव है कि यूजरनेम बदला गया है या फिर अकाउंट डीऐक्टिव किया गया है।

    ध्यान रहे, किसी यूजर की ओर से ब्लॉक किए जाने पर डायरेक्ट मेसेज सेक्शन में उसके नाम की जगह आपको Instagram User लिखा नजर आता है। इसके अलावा यूजर को मेंशन नहीं किया जा सकता और पहले मेंशन किए गए किसी पोस्ट या कॉमेंट में यूजरनेम पर टैप करने पर प्रोफाइल ओपेन नहीं होता।

    Share:

    MP का बदला लेने के सवाल पर बोले शिवपाल- इंडिया गठबंधन को मजबूत करने पर जोर देगी सपा

    Tue Dec 12 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में बीते महीने हुए विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) के दौरान समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) का कांग्रेस के साथ गठबंधन (alliance with congress) नहीं हुआ था. गठबंधन नहीं होने के कारण दोनों दलों में खटपट बढ़ी और दोनों ओर से जमकर बयानबाजी हुई. इस बयानबाजी के बाद दोनों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved