img-fluid

किसी दिन हो सकता है बड़ा हादसा, जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान

January 30, 2023

  • आए दिन बिजली के खंभों में से निकलती है चिंगारी

सिरोंज। शहरी क्षेत्र की लाइनों में आए दिन आग लगने के मामले ज्यादा ही सामने आने लगे हैं। इसके बाद भी इन को रोकने के लिए समय रहते जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा ठोस कदम नहीं उठाया रहें। किस दिन की लापरवाही कारण बड़ी दुर्घटना भी घटित हो सकती है। जिस क्षेत्र में फाइट होने के बाद खंभों में आग लगती है, वहां पर घंटों सप्लाई बंद रहती है, इस कारण रहवासियों को परेशान होना पड़ता है। नगर में जितने भी स्ट्रीट लाइटें लगाई गई है एवं बिजली के खंभों से सप्लाई कनेक्शन देने का काम किया जा रहा है। वहां पर दिल्ली कर्मियों के द्वारा लापरवाही से अपने कार्य को अंजाम दिया जाता है। इसकी वजह से आए दिन इन स्थानों पर चिंगारी निकलने के मामले सामने आते हैं। अब तो आग लगने के मामले इतने ज्यादा आने लगे हैं कि कभी भी कहीं भी चिंगारी के साथ आग की लपटें निकलने लगती है। शहर के अधिकांश हिस्सों में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से इन बिजली की केबिलों में आग लग जाती है, जहां से सप्लाई दी जाती है, वहां पर या तो सही तरीके से जोड़ नहीं लगाया था और जिन बिजली की लाइनों में से सप्लाई दी जा उनकी क्वालिटी घटिया है। तभी तो बिजली का लोड पडऩे पर स्टूमेंट जल जाते हैं या फिर केबिल लाइनों में आग लग जाती है। इसकी वजह से आए दिन दुर्घटनाएं होने का डर शहर वासियों को सताता रहता है।


शनिवार को कपड़ा बाजार में बिजली के खंभे में अचानक आग लग गई, जिसके बाद व्यापारियों में हड़कंप का माहौल निर्मित हो गया। क्योंकि चिंगारी के साथ खंभे की केविल में आग लग गई उसकी लपटें तेजी से फैल रही थी, जिसकी वजह से व्यापारियों को डर सता रहा था। कहीं उनकी दुकान में आग न लग जाए उचट कर किसी भी कपड़ा व्यापारी की दुकान पर गिर जाती तो बड़ी अनहोनी भी हो सकती थी । कुछ दिनों पहले ही काले बाजार, बस स्टैंड ,छतरी नाका ,बासौदा नाका सहित नगर के कई हिस्सों में इस तरह से चिंगारियां निकलने के बाद आग लगने के मामले सामने आ चुके हैं। लोगों की शिकायतों के बाद भी बिजली वितरण कंपनी के जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा इन समस्याओं को स्थाई रूप से दूर करने के लिए उचित कदम नहीं उठाए जा रहे है। इस वजह से आग लगने की घटनाएं दिनों ब दिन बढ़ती ही जा रही हैं। किसी दिन जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही के कारण शहर में बड़ी घटना भी घटित हो सकती है, शायद जिम्मेदार अधिकारी बड़ी दुर्घटना होने का इंतजार कर रहे हैं। तभी तो इस तरह से बिजली के खंभों में आग लगने की घटनाओं रोकने के लिए उचित कदम नहीं उठाया जा रहा। वहीं बिजली वितरण कंपनी के इई सुशील समेले ने बताया कि लोड अधिक होने तथा फाइट होने पर चिंगारी निकलती है जैसे ही हमें सूचना मिलती है तो तत्काल हम समस्या का समाधान कर देते हैं।

Share:

पेशावर की मस्जिद में नमाज शुरू होते ही फिदायीन ने खुद को उड़ाया; 17 की मौत, 90 घायल

Mon Jan 30 , 2023
नई दिल्ली: पाकिस्तान के पेशावर में एक मस्जिद में बड़ा धमाका हुआ है. बताया जा रहा है कि नमाज शुरू होते ही फिदायीन ने खुदको उड़ा लिया. इस हमले में 17 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है और 90 लोग घायल हो गए हैं, जिसमें कई की हालत गंभीर बताई जा रही है. कहा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved