• img-fluid

    ऐसे कुछ अंग्रेजी के शब्द घुमा देंगे दिमाग, बिल्कुल उल्टा निकलता है अर्थ

  • December 23, 2021

    नई दिल्ली। कभी-कभी हिंदी की कहावतों (proverbs)को अंग्रेजी में इस तरह लिखा जाता है कि एक बार तो विश्वास (believe) ही नहीं होता कि ये सही भी या नहीं। हम बता रहे हैं ऐसी हिंदी की ऐसी 5 कहावतों (proverbs) के बारे में जिनमें अंग्रेजी के वर्ल्ड (world of english) इस्तेमाल किए जाते हैं।

    ” जल्दी का काम शैतान का होता है”

    ” जल्दी का काम शैतान का होता है”, जब इस कहावत को अंग्रेजी में कहा जाता है तो इसे “The sooner the better” कहा जाता है। यदि इसके शब्दों का ट्रांसलेशन करें तो ऐसा लगता है कि जैसे कहा जा रहा हो कि जितनी जल्दी हो, उतना अच्छा है।

    ” बड़ी लंबी उम्र है तुम्हारी, अभी तुम्हें ही याद कर रहे थे”

    ” बड़ी लंबी उम्र है तुम्हारी, अभी तुम्हें ही याद कर रहे थे”, जब इसे अंग्रेजी में लिखेंगे तो इसे “Think of the devil, and the devil is here” बोला जाता है। अब यदि शब्दों को ट्रांसलेशन किया जाए तो अर्थ होता है “शैतान के बारे में सोचो, और शैतान यहां है। है न कितना अजीब।

    “सब्र का फल मीठा होता है”

    “सब्र का फल मीठा होता है” और इसे अंग्रेजी में “Don’t wait, fight for your rights” लिखा जाता है।अब यदि अंग्रेजी में शब्दों के अर्थ को देखें तो ऐसा लग रहा है कि कहा जा रहा हो “इंतजार न करें, अपने हक के लिए लड़ें”

    “बिचारी गाय जैसी है”

    “बिचारी गाय जैसी है” अब इसको अंग्रेजी में कहते हैं “You silly cow!”, अब यदि इसका ट्रांसलेशन करते हैं तो अर्थ आता है “तुम हो मूर्ख गाय”।

    कहावत “उल्लू का पट्ठा” 

     कि आप विश्वास ही नहीं करेंगे। हिंदी में उल्लू का पट्ठा, मूर्ख व्यक्ति को कहा जाता है लेकिन अंग्रेजी में इसे “As wise as an owl” कहा जाता है।  अब यदि इसका ट्रांसलेशन करते हैं तो अर्थ सुनकर आपको भी हंसी आ जाएगी. इसका अंग्रेजी में अर्थ आता है “उल्लू की तरह बुद्धिमान”।

     

     

    Share:

    Uttarakhand : एक ही परिवार के पांच लोगों की संदिग्ध हालात में मौत, घर में मिले शव

    Thu Dec 23 , 2021
    चमोली।  उत्तराखंड (Uttarakhand) के चमोली जिले (Chamoli District) से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। यहां के दूरस्थ गांव (remote village)घुनी में एक ही परिवार (family) के पांच लोगों के शव घर पर मिले हैं। पत्नी और तीन बच्चों (children) के शव कमरे में मिले जबकि घर के मुखिया का शव […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved