img-fluid

साल 2025 को लेकर 100 साल पहले हुई थी कुछ अजीब भविष्यवाणियां, जाने कितनी सच निकली ?

January 06, 2025

नई दिल्‍ली । 1925 में कुछ गहरे सोचने वाले विद्वानों ने यह अंदाजा लगाया था कि 2025 की दुनिया (World) कैसी दिखेगी। किसी ने चमचमाते शहरों (cities) और नई तकनीकों (New Technologies) के सपने देखे, तो किसी ने एक बेहतर दुनिया की कल्पना की। इन भविष्यवाणियों (Predictions) में से कुछ अजीब थीं, तो कुछ हद तक सच साबित हो गईं। आइए इन भविष्यवाणियों के बारे में जानते हैं।

अमेरिकी मनोवैज्ञानिक अल्बर्ट ई. विग्गम ने अजीब भविष्यवाणी की थी। उन्होंने कहा था कि चूंकि ‘साधारण और बदसूरत लोग’ सुंदर और बुद्धिमान लोगों से ज्यादा बच्चे पैदा कर रहे थे, इस वजह से इंसान बदसूरत हो जाएगा। उन्होंने कहा, “अमेरिकन सुंदरता खत्म हो जाएगी और 100 साल बाद एक भी खूबसूरत लड़की ढूंढना मुश्किल होगा।”

1902 में चिकित्सा का नोबेल पुरस्कार पाने वाले ब्रिटिश डॉक्टर सर रोनाल्ड रॉस ने कहा था कि 100 साल बाद इंसान 150 साल तक जी सकेगा। उन्होंने यह भी कहा कि वैज्ञानिक खोजों से अमरता भी संभव हो सकती है।

प्रसिद्ध साइंस फिक्शन लेखक एच.जी. वेल्स ने कहा था कि 2025 तक दुनिया कुछ बड़े समूहों में बंट जाएगी। उनके मुताबिक, “100 साल बाद कई छोटे राष्ट्र नहीं होंगे, बल्कि तीन बड़े समूह होंगे- यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका, यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ यूरोप और चीन।”


1902 में चिकित्सा का नोबेल पुरस्कार पाने वाले ब्रिटिश डॉक्टर सर रोनाल्ड रॉस ने कहा था कि 100 साल बाद इंसान 150 साल तक जी सकेगा। उन्होंने यह भी कहा कि वैज्ञानिक खोजों से अमरता भी संभव हो सकती है।

प्रसिद्ध साइंस फिक्शन लेखक एच.जी. वेल्स ने कहा था कि 2025 तक दुनिया कुछ बड़े समूहों में बंट जाएगी। उनके मुताबिक, “100 साल बाद कई छोटे राष्ट्र नहीं होंगे, बल्कि तीन बड़े समूह होंगे- यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका, यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ यूरोप और चीन।”

कई भविष्यवक्ताओं ने यह कल्पना की थी कि 2025 तक पूरी दुनिया पर एक सरकार का राज होगा और सब लोग एक ही भाषा बोलेंगे। व्यापार और यात्रा पूरी तरह से मुक्त होगी और बीमारियों से मौत का कोई खतरा नहीं रहेगा।

ब्रिटिश वैज्ञानिक आर्किबाल्ड एम. लो ने भविष्यवाणी की थी कि टेलीविजन मशीनें, नाश्ते के ट्यूब, ऑटोमैटिक स्लीप बेड, वायरलेस बैंकिंग, चलते-फिरते फुटपाथ और आर्टिफिशियल कपड़ों से बने वन-पीस सूट आम हो जाएंगे।

डॉ. ए.आर. वेंट्ज भविष्यवाणियों में अजीब बात यह है कि उन्होंने एक पॉकेट आकार के संचार उपकरण के बारे में भी बताया था, जिससे एक ही कमरे में मौजूद हुए बिना एक-दूसरे को देखा और सुना जा सकेगा। संभवत: उनकी भविष्यवाणी से मिलते-जुलते उपकरण मोबाइल फोन या इंटरनेट से चलने वाली चीजों से हो सकते हैं।

प्रोफेसर लोवेल जे. रीड ने चेतावनी दी थी कि 2025 तक अमेरिका में खाद्य संकट पैदा हो सकता है। उन्होंने सुझाव दिया कि इसका समाधान होगा कृत्रिम भोजन या उष्णकटिबंधीय क्षेत्रों से खाद्य आपूर्ति।

वहीं अमेरिका के चाइल्ड वेलफेयर कमेटी की अध्यक्ष रहीं सोफी इरीन लोएब ने कहा था कि 2025 तक गरीबी खत्म हो जाएगी। उनके मुताबिक, “कोई भी बच्चा गरीब नहीं रहेगा और हर सक्षम बच्चा अपने घर में खुशहाल रहेगा। बच्चों को चैरिटी नहीं बल्कि मौका चाहिए।”

इन भविष्यवाणियों का कुछ हिस्सा आज की दुनिया में झलकता है, लेकिन कुछ सिर्फ कल्पनाओं तक ही सीमित रहे। फिर भी 1925 के विचारकों ने जिस तरह से भविष्य की कल्पनाएं की वे वाकई हैरान कर देने वाली लगती हैं।

Share:

पाकिस्तान पर जीत सारे गम भुला देगी मगर WTC... चैंपियंस ट्रॉफी का सूखा खत्‍म नहीं कर पाएंगी टीम इंडिया?

Mon Jan 6 , 2025
नई दिल्‍ली । 23 फरवरी को पाकिस्तान(Pakistan) को हराकर सारी वाहवाही आप लूट(Bravo you spoils) लोगे, सब बोलेंगे कि क्या काम किया है..मोहम्मद कैफ(mohammad kaif) ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy)1-3 से हारने के बाद टीम इंडिया को लताड़ लगाई। उनका कहना है कि अगले महीने होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान को हराकर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved