महिदपुर रोड। हिंदुस्तान के हिंदुओं की तासीर ही कुछ ऐसी है कि उनकी हस्ती मिटाए नहीं मिटती। यह बात रविवार को नगर में आयोजित पथ संचलन के बाद स्वयंसेवकों के प्रकटोत्सव में अपने बौद्धिक में उपस्थित मुख्य वक्ता के रूप जिला शारीरिक प्रमुख जयप्रकाश सरिया ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कही। मुख्य वक्ता सरिया ने आगे कहा सिकंदर का विश्व विजेता बनने का सपना भी भारत वर्ष को न जीत पाने के साथ अधूरा रह गया था।
हमें अंग्रेजों तथा वामपंथी विचार धारा वालों ने गलत इतिहास पढ़ाया तथा मुहावरा दिया कि जो जीता वही सिकंदर जबकि वास्तव में सिकंदर तो कभी जीत ही नहीं पाया था। इससे पूर्व संघ के स्वयं सेवकों का एकत्रीकरण बस स्टैंड स्थित सार्वजनिक श्रीराम हनुमान मंदिर पर हुआ। जहां से विशाल पथ संचलन नगर के प्रमुख मार्गों तथा विभिन्न मोहल्लों में होता हुआ शुगर मिल परिसर पहुँचा, जहाँ स्वयं सेवकों ने अपने शारीरिक प्रदर्शन किये। नगर में निकले पथ संचलन का विभिन्न समाजजनों व्यापारिक संस्थाओं के प्रमुखों ने स्वयंसेवकों पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया। जानकारी मंडल कार्यवाह रवि सोनी ने दी।0