भोपाल। शीतल दिन और कोहरे से मध्य प्रदेश को थोड़ी राहत मिली है। हालांकि अभी नार्थ एमपी में ठंड रहेगी। मौसम विभाग ने चंबल संभाग समेत कुछ जिलों में शीत लहर चलने का यलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, 14 जनवरी के बाद प्रदेश में फिर ठंड बढऩे की संभावना जताई है। मौसम वैज्ञानिक अशफाक हुसैन ने बताया कि अभी प्रदेश के कुछ हिस्से में कुछ दिन तापमान में बढ़ोतरी होगी। मप्र में हाड़ कंपा देने वाली सर्दी उत्तर से आ रही बर्फीली हवा के कारण पड़ रही है। प्रदेश के उत्तरी—पूर्वी इलाके जैसे ग्वालियर, नौगांव, उमरिया, खजुराहो, गुना में तो जैसे ठंड के नए रिकार्ड बन रहे हैं। नौगांव में लगातार दूसरे दिन रात का तापमान 0 डिग्री रिकार्ड किया गया।
इसी के साथ नौगांव लगातार दूसरे दिन प्रदेश का सबसे ठंडा और देश का दूसरा ठंडा शहर रहा। इसी तरह खजुराहो में पारा 1.6, उमरिया में 1.7, ग्वालियर में 2.6, गुना और सतना में 3.0 डिग्री पर पहुंच गया। प्रदेश में सर्दी के हाल ये हैं कि 0 से 5 डिग्री तक तापमान वाले इलाकों में 11 जिले शामिल रहे। छतरपुर, बालाघाट में तेज शीतलहर चली। इसके अलावा जबलपुर, दमोह, सागर, सीधी, सतना, उमरिया, ग्वालियर व गुना में शीतलहर चली। भोपाल में रात का तापमान 7.9 डिग्री दर्ज हुआ जोकि सामान्य से तीन डिग्री कम है।
महाकौशल और बुंदेलखंड में ऑरेंज अलर्ट
महाकौशल व बुंदेलखंड के मुकाबले राजधानी भोपाल व इंदौर सहित प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में कुछ राहत है. महाकौशल व बुंदेलखंड बेहद ज्यादा ठंडे हैं। मौसम विभाग ने इन हिस्सों में रविवार को भी शीत लहर का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार बुंदेलखंड, महाकौशल,चंबल और भोपाल संभाग शीत लहर चलने की संभावना है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved