• img-fluid

    ‘कुछ लोग संभाजी महाराज के हत्यारे में अपना मसीहा देखते हैं’, औरंगजेब का जिक्र कर बोले PM मोदी

  • November 14, 2024

    संभाजीनगर: महाराष्ट्र चुनाव (Maharashtra Elections) के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज राज्य के छत्रपति संभाजीनगर (Chhatrapati Sambhajinagar) में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे हैं. जनता को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि आज महाराष्ट्र में आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर (Infrastructure) का निर्माण हो रहा है. हर चीज पर तेजी से काम हो रहा है. महायुति की सरकार बनने के बाद से ही सबसे ज्यादा विदेशी निवेश हुआ है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में बहुत बड़ी कंपनी यहां आने वाली है. औरंगजेब (Aurangzeb) की बात करते हुए पीएम ने कहा कि कुछ लोग संभाजी महाराज के हत्यारे में अपना मसीहा देखते हैं.

    आरक्षण के मुद्दे और राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा कि कांग्रेस के शहजादे विदेश में जाकर खुलेआम बयान देते हैं कि वो आरक्षण को खत्म कर देंगे. अब अपने एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए कांग्रेस और महा विकास अघाड़ी वाले, SC/ST/OBC समाज को छोटी छोटी जातियों में बांटने का षड्यंत्र रच रहे हैं.


    पीएम ने कहा कि औरंगाबाद को छत्रपति संभाजी नगर बनाने पर सबसे ज्यादा तकलीफ किसे हुई थी? इसी कांग्रेस पार्टी को, महा विकास अघाड़ी वालों को, जिसके पाले-पोसे हुए लोग इस फैसले को पलटने के लिए कोर्ट तक चले गए थे. पूरा महाराष्ट्र जानता है कि छत्रपति संभाजीनगर को ये नाम देने की मांग बालासाहेब ठाकरे ने उठाई थी. अघाड़ी सरकार की 2.5 साल सत्ता रही, लेकिन कांग्रेस के दबाव में इन लोगों की हिम्मत नहीं हुई, जबकि महायुति सरकार ने आते ही इस शहर का नाम छत्रपति संभाजी नगर किया. हमने आपकी इच्छा को पूरा किया, हमने बालासाहेब ठाकरे की इच्छा को पूरा किया. महाराष्ट्र का ये चुनाव केवल नई सरकार चुनने का ही चुनाव नहीं है. इस चुनाव में एक ओर संभाजी महाराज को मानने वाले देशभक्त हैं और दूसरी ओर औरंगजेब के गुणगान करने वाले लोग हैं.

    प्रधानमंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र के तेज विकास के लिए जनता महायुति सरकार बनाने को आतुर है. वह बोले कि एमवीए वालों ने समस्या बढ़ाने के अलावा कुछ नहीं किया है.पानी की समस्या थी, जिसके लिए महायुति जलयुक्त स्कीम लेकर आई, लेकिन बीच में एमवीए की सरकार आई तो ये स्कीम बंद कर दी गई. अब इसे दोबारा शुरू किया गया है और इसकी लागत भी बढ़ गई है.

    Share:

    'छात्रों की मांग न्यायपूर्ण, नॉर्मलाइजेशन अस्वीकार्य', UPPSC के खिलाफ प्रदर्शन पर बोले राहुल गांधी

    Thu Nov 14 , 2024
    प्रयागराज: कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने उत्तर प्रदेश सरकार (UP Goverment) और उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग (UPPSC) के रवैये पर कड़ी आलोचना की है. उनका कहना है कि प्रयागराज (Prayagraj) में प्रतियोगी छात्रों के साथ यूपी सरकार और आयोग का व्यवहार असंवेदनशील और दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने आरोप लगाया कि नॉर्मलाइजेशन (Normalization) के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved