img-fluid

नेमावर रोड का कुछ हिस्सा प्रदेश सरकार को सौंपेंगे

February 14, 2023

इंदौर-राघोगढ़ के बीच ग्रीनफील्ड हाइवे के कारण डिनोटिफाई होगा बैतूल रोड का कुछ भाग

इंदौर। इंदौर-बैतूल नेशनल हाइवे (Indore-Betul National Highway) यानी नेमावर रोड फोरलेन प्रोजेक्ट (fourlane project) के तहत इंदौर-करनावद-राघोगढ़ के बीच नया ग्रीनफील्ड हाइवे बनाया जा रहा है। इस वजह से इस रोड का कुछ हिस्सा नेेशनल हाइवे में से हटेगा और इसका रखरखाव मध्यप्रदेश सरकार को करना होगा। प्रदेश सरकार चाहती है कि जिस हिस्से को ट्रांसफर होना है, उसे पहले नेशनल हाईवेज फोरलेन में बदलें, फिर वह रोड प्रदेश सरकार ले लेगी।

इंदौर-राघोगढ़ के बीच बनने वाला ग्रीनफील्ड हाइवे (Greenfield highway to be built between Indore-Raghogarh) इंदौर के एमआर-10 जंक्शन पर आकर मिलेगा, जहां इसी रोड के लिए थ्री लेयर फ्लायओवर बनाया जा रहा है। एकदम नए अलाइनमेंट में बनने के कारण ऐसे हाइवे को ग्रीनफील्ड हाइवे कहा जाता है। इंदौर-राघोगढ़ के बीच बनने वाली नई फोरलेन रोड की लंबाई 26.90 किलोमीटर होगी। इसके निर्माण की लागत 1011 करोड़ रुपए है। एनएचएआई ने सडक़ निर्माण का ठेका सौंप दिया है और 2024 के अंत तक इसके बनने की उम्मीद है। इसमें एक बड़ा पुल, चार छोटे पुल और 19 जगह अंडरपास बनाए जाएंगे।

गडकरी के सामने अफसर बोले- जमीन अधिग्रहण कौन करेगा?

सांसद शंकर लालवानी ने इंदौर-करनावद के बीच करीब 40 किलोमीटर लंबे हिस्से के डिनोटिफाई होने का विषय उठाया था। इस पर एनएचएआई अफसरों ने मंत्री को बताया था कि नियमानुसार विभाग जिस रोड नेशनल हाइवे से डिनोटिफाई करता है, उसका सुदृढ़ीकरण या नवनिर्माण कर संबंधित प्रदेश सरकार को सौंपा जाता है, लेकिन उसका चौड़ीकरण नहीं किया जाता। यदि फोरलेन बनाना है, तो इंदौर-करनावद के बीच जमीन अधिग्रहण करना होगा, अतिक्रमण और बाधाएं हटाना होंगी। यह जिम्मेदारी और खर्च कौन उठाएगा? इस पेच के बाद सांसद ने मध्यप्रदेश रोड डेवलपमेंट कार्पोरेशन से इंदौर-करनावद रोड के चौड़ीकरण का सर्वे कराया है। हालांकि, अब तक इसके चौड़ीकरण को लेकर फैसला नहीं हुआ है।

Share:

आज शाम 5 बजे बंद होगा निगम का ओवर सब्सक्राइब हुआ ग्रीन बॉण्ड

Tue Feb 14 , 2023
इंदौर। नगर निगम के ग्रीन बॉण्ड (Municipal Green Bond) ने पूंजी बाजार में उतरकर एक नया रिकॉर्ड बना दिया और तीन गुना तो ओवर सब्सक्राइब कल तक हो गया था। आज अंतिम दिन शाम 5 बजे तक खुला रहेगा और बाजार के जानकारों की उम्मीद है कि एक हजार करोड़ का जादुई आंकड़ा भी यह […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved