• img-fluid

    Punjab में किसान आंदोलन के कारण Western Railway की कुछ और Special Trains प्रभावित

  • August 23, 2021

    मुंबई। पंजाब (Punjab) में किसान आंदोलन के कारण उत्तर रेलवे (Northern Railway) के फिरोजपुर मंडल (Firozpur Circle) में ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित होने से पश्चिम रेलवे (Western Railway) की कुछ और विशेष ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। पश्चिम रेलवे (Western Railway) के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर (Chief Public Relations Officer Sumit Thakur) द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन प्रभावित ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है-

    रद्द की गई ट्रेनें

    1. 20 अगस्‍त, 2021 को छूटने वाली ट्रेन संख्या 04671 बांद्रा टर्मिनस- श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा स्वराज एक्सप्रेस स्पेशल
    2. 23 अगस्‍त, 2021 को छूटने वाली ट्रेन संख्या 02919 डॉ. अम्बेडकर नगर- श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा स्‍पेशल
    3. 22 अगस्‍त, 2021 को छूटी ट्रेन संख्या 04696 अमृतसर-कोचुवेली एक्‍सप्रेस स्‍पेशल
    • रीशिड्यूल की गई ट्रेनें: 1.) 22 अगस्‍त, 2021 को छूटी ट्रेन संख्या 02903 मुंबई सेंट्रल- अमृतसर गोल्‍डन टेम्‍पल मेल स्पेशल के निर्धारित प्रस्थान समय 18.45 बजे को उसी दिन 21.15 बजे प्रस्थान करने के लिए रीशिड्यूल किया गया।

    डायवर्टेड ट्रेनें

    1. 21 अगस्‍त, 2021 को छूटी ट्रेन संख्या 02903 मुंबई सेंट्रल- अमृतसर गोल्‍डन टेम्‍पल मेल स्पेशल ट्रेन को परिवर्तित मार्ग वाया फिल्लौर जं.- नकोदर जं. के रास्‍ते चलाया जायेगा।
    2. 22 अगस्‍त, 2021 को छूटी ट्रेन संख्या 02919 डॉ. अम्बेडकर नगर- श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा स्‍पेशल ट्रेन को परिवर्तित मार्ग वाया फिल्लौर जं.- नकोदर जं. के रास्‍ते चलाया जायेगा।
    3. 21 अगस्‍त, 2021 को छूटी ट्रेन संख्या 09027 बांद्रा टर्मिनस- अमृतसर स्पेशल ट्रेन को परिवर्तित मार्ग वाया फिल्लौर जं.- नकोदर जं. के रास्‍ते चलाया जायेगा।
    4. 22 अगस्‍त, 2021 को छूटी ट्रेन संख्या 02926 अमृतसर-बांद्रा टर्मिनस पश्चिम एक्सप्रेस स्‍पेशल ट्रेन को परिवर्तित मार्ग वाया नकोदर जं. – फिल्लौर जं. के रास्‍ते चलाया जायेगा।
    5. 22 अगस्‍त, 2021 को छूटी ट्रेन संख्या 04671 बांद्रा टर्मिनस- श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा स्वराज एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन को परिवर्तित मार्ग वाया फिल्लौर जं.- नकोदर जं. के रास्‍ते चलाया जायेगा।
    6. 23 अगस्‍त, 2021 को छूटने वाली ट्रेन संख्या 04678 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-हापा सर्वोदय स्पेशल ट्रेन को परिवर्तित मार्ग वाया नकोदर जं.- फिल्लौर जं. के रास्‍ते चलाया जायेगा।
    7. 23 अगस्‍त, 2021 को छूटने वाली ट्रेन संख्या 02920 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा– डॉ. अम्बेडकर नगर स्पेशल ट्रेन को परिवर्तित मार्ग वाया नकोदर जं.- फिल्लौर जं. के रास्‍ते चलाया जायेगा।
    • शॉर्ट टर्मिनेटेड ट्रेन: 1.) 21 अगस्‍त, 2021 को छूटी ट्रेन संख्या 02925 बांद्रा टर्मिनस- अमृतसर पश्चिम एक्सप्रेस स्पेशल चंडीगढ़ स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट की गई। यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि कृपया किसी भी असुविधा से बचने के लिए उपरोक्त परिवर्तनों को ध्‍यान में रखें।

    Share:

    पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ उतरे पार्टी के कई बड़े नेता, हाई कमान भी नाराज

    Mon Aug 23 , 2021
    चंडीगढ़। कश्मीर (Kashmir) और पाकिस्तान (Pakistan) जैसे संवेदनशील राष्ट्रीय मुद्दों पर पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू (Punjab Congress President Navjot Singh Sidhu) के दो सलाहकारों प्रो. प्यारेलाल गर्ग और मालविंदर सिंह माली द्वारा की गई बयानबाजी से सिद्धू की मुश्किलें बढ़ने लगी हैं। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Chief Minister Captain Amarinder Singh) ने रविवार […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved