इंदौर। आज दोपहर भोपाल (Bhopal) में होने वाली विधायक दल की बैठक (legislative party meeting) के लिए इंदौर के सभी 9 विधायक भोपाल पहुंच गए हैं। कुछ विधायक तो कल ही भोपाल पहुंच गए थे और कुछ आज सुबह रवाना हुए हैं। पार्टी कार्यालय में सबसे पहले कार्यकर्ताओं का भोजन होगा, उसके बाद दोपहर 3 बजे विधायक दल की बैठक शुरू होगी।
इंदौर (Indore) से इस बार मधु वर्मा और गोलू शुक्ला नए-नवेले विधायक हैं। बाकी 7 विधायकों को विधायक दल की बैठक का अनुभव है। कुछ विधायकों के कल भोपाल पहुंचने की खबर है और जिन विधायकों का दावा मंत्रिमंडल के लिए है, उन्होंने कल भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की। सांसद से विधायक बने और मुख्यमंत्री पद के दावेदार भी कल ही भोपाल पहुंच गए थे।
कल ही भाजपा संगठन की ओर से निर्देश जारी करते हुए सभी विधायकों से कहा गया कि बैठक के पहले किसी तरह के बयान मीडिया के सामने नहीं दें। दोपहर 1 से 3 बजे के बीच भोज रखा गया है। भाजपा कार्यालय में होने वाली विधायक दल की बैठक के पहले सभी का ग्रुप फोटो भी होगा। इसके बाद बैठक शुरू होगी, जिसमें दिल्ली से भेजे गए पर्यवेक्षक मनोहरलाल खट्टर, के. लक्ष्मण तथा आशा लाकड़ा शामिल होंगी। बैठक में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा सहित पार्टी के प्रभारी भी शामिल होंगे। शाम तक प्रदेश को नया मुख्यमंत्री मिल जाएगा।
कुछ विधायक औपचारिक रूप से मिलकर आ गए
भाजपा के कुछ इंदौरी विधायक तो दो दिन पहले ही मुख्यमंत्री से मिलकर आ गए थे। इनमें गोलू शुक्ला, महेंद्र हार्डिया और मधु वर्मा शामिल थे। इन्होंने मुख्यमंत्री से औपचारिक मुलाकात की थी। मुख्यमंत्री ने उन्हें बधाई दी। हार्डिया तो दो दिन तक भोपाल में ही रुके रहे और कल फिर भोपाल पहुंच गए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved