img-fluid

Environment Day: किसी ने गोद ली फॉरेस्ट की जमीन तो कोई कर रहा जागरूक, पर्यावरण की सुरक्षा में जुटे ये साउथ एक्टर्स

June 05, 2022


डेस्क। पृथ्वी हमारी वजह से नहीं है, हम पृथ्वी की वजह से हैं। ये बात हम जितनी जल्दी समझ जाएंगे, उतनी जल्दी हम हमारी जन्मभूमि की सुरक्षा करने का काम शुरू कर पाएंगे। ग्लोबल वार्मिंग, ओजोन परत का धीरे-धीरे पतला होना, प्रदूषण आदि समस्याएं बहुत बड़ी और गंभीर हैं। हां, हम अकेले इन समस्याओं का खत्म नहीं कर सकते, लेकिन हम इसे निश्चित रूप से रोक सकते हैं।

क्योंकि अब धरती मां को बचाने का समय आ गया है, और इसके लिए हम सभी को हाथ मिलाना होगा। क्या आपको पता है, बड़े पर्दे पर हमें हंसाने, रुलाने और भावुक कर देने वाले फिल्मी कलाकार भी पर्यावरण की सुरक्षा के लिए दिन रात काम करते हैं। जी हां, इस सूची में प्रभास से लेकर अल्लू अर्जुन तक के नाम शामिल है। पढ़िए इनके कामों के बारे में…

अल्लू अर्जुन अपने अभिनय कौशल के साथ-साथ अपनी पर्यावरण सक्रियता के लिए भी जाने जाते हैं। अभिनेता ने समय-समय पर धरती मां को हर संभव तरीके से संजोने के उपाय किए हैं। सूत्रों के अनुसार, “अभिनेता ने अपने कार्यस्थल से लेकर अपने घर तक, पृथ्वी को एक बेहतर जगह बनाने के इरादे से कई तरह के पेड़ लगाए हैं, जिसका वह खुद ख्याल रखते हैं।” इतना ही नहीं अभिनेता अपने प्रियजनों को जन्मदिन के मौके पर छोटे पौधे देना पसंद करते हैं, वनों की कटाई के बारे में बात करते हैं और ग्लोबल वार्मिंग के बढ़ते मुद्दों पर जोर देते हैं। बता दें कि पिछले साल, विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर, अभिनेता ने एक शानदार अभियान शुरू किया था, जिसके तहत अभिनेता ने दुनिया भर में मौजूद अपने प्रशंसकों को अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए प्रोत्साहित किया था।


समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, बाहुबली स्टार प्रभास ने हैदराबाद के पास खाजीपल्ली रिजर्व फॉरेस्ट की 1,650 एकड़ जमीन को ‘गोद’ लिया है और इसके विकास के लिए संबंधित अधिकारियों को ₹ 2 करोड़ का चेक भी दिया था। बता दें कि खजीपल्ली आरक्षित वन काफी संख्या में औषधीय पौधों के लिए जाना जाता है।

लोकप्रिय तेलुगू फिल्म स्टार जूनियर एनटीआर पर्यावरण की सुरक्षा को लेकर अक्सर लोगों को जागरूक करते रहते हैं। इसके अलावा पर्यावरण के नजदीक रहने के लिए तरह-तरह के काम भी करते हैं। ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, एनटीआर ने शंकरपल्ली में साढ़े छह एकड़ की जमीन खरीदी है। एनटीआर ने यहां जैविक खेती शुरू करने की योजना बनाई है। बता दें कि पर्यावरण को संजोने के लिए जूनियर एनटीआर ऑर्गेनिक फार्मिंग को बढ़ावा दे रहे हैं।

अभिनेता राम चरण कई सालों से रिन्यूएबल एनर्जी सॉल्यूशन के बारे में लोगों को जागरूक कर रहे हैं। अभिनेता ने एक कार्यक्रम में लोगों को जागरूक करते हुए कहा था कि ‘हमें वैकल्पिक जीवन शैली के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए एकजुट होना चाहिए ताकि हमारे ग्रह के प्राकृतिक संसाधन और कम न हों।’

Share:

राज्‍यसभा चुनाव में कांग्रेस की बढ़ी मुश्किलें, राजस्‍थान में BSP, हरियाणा में बिश्नोई, कर्नाटक में JDS ने बिगाड़ा खेल

Sun Jun 5 , 2022
नई दिल्‍ली । संसद के उच्च सदन यानी राज्य सभा (Rajya Sabha) के लिए 41 उम्मीदवार (Candidate) निर्विरोध निर्वाचित घोषित हो चुके हैं. ऐसे में अब बाकी बची 16 सीटों पर 10 जून को वोटिंग होगी और इसी दिन नजीते भी घोषित कर दिए जाएंगे. निर्विरोध निर्वाचित घोषित 41 उम्मीदवारों में कांग्रेस के पी चिदंबरम […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved