img-fluid

किसी ने फांसी लगाई, किसी ने एसिड पीया, तीन ने दे दी जान

February 14, 2023

इंदौर।  एक युवक ने फांसी (Hanging) लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली। जिस समय उसने यह कदम उठाया, तब पत्नी घर पर नहीं थी।


हीरानगर थाना क्षेत्र (Hiranagar Police Station Area) के ३० वर्षीय मनीष पिता जगन्नाथ निवासी सूरज नगर को फांसी के फंदे से उतारकर एमवाय अस्पताल (MY Hospital) लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत बता दिया। बताया जा रहा है कि मनीष फेब्रिकेशन का काम करता था। जिस समय उसने फांसी लगाई, तब उसकी पत्नी काम पर गई थी, वहीं घर में उसके बच्चे मौजूद थे। उधर आजाद नगर पुलिस (Azad Nagar Police) ने बताया कि शिवदर्शन नगर मूसाखेड़ी में रहने वाली २० साल की कविता नामक युवती ने भी फांसी लगा ली। पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है। उधर चदंन नगर पुलिस (Chadan Nagar Police) ने बताया कि २३ साल के राहुल पिता भागीरथ को भी एसिड पीने के चलते रात को एमवाय अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। राहुल शादीशुदा था। वह मकान पर सेटिंग लगाने का काम करता था।

Share:

11 फ्लायओवर बनाएगा प्राधिकरण, 13 हजार से अधिक लम्बित प्रकरण निपटाए

Tue Feb 14 , 2023
टीपीएस-3 और 8 के किसानों को मुख्यमंत्री ने सौंपे सहमति-पत्र, शिलान्यास के साथ ही फूटी कोठी फ्लायओवर का नामकरण भी कर दिया इंदौर (Indore)। प्राधिकरण (authority) द्वारा शहर के प्रमुख और व्यस्त चौराहों पर 11 फ्लायओवर निर्मित कराए जाएंगे, जिनमें से लगभग आधा दर्जन फ्लायओवरों (half a dozen flyovers) के निर्माण की प्रक्रिया शुरू भी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved