भोपाल। सावन का दूसरा सोमवार 25 जुलाई को पड़ेगा, उसी दिन सावन का पहला प्रदोष व्रत होने से इसका महत्व और भी बढ़ जाता है। ज्योतिषाचार्य सुनील चोपड़ा ने बताया कि पंचांग के अनुसार, सावन के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि का प्रारंभ 25 जुलाई सोमवार को शाम 4 बजकर 15 मिनट से हो रहा है और इस तिथि का समापन अगले दिन 26 जुलाई मंगलवार को शाम 6 बजकर 46 मिनट पर होगा।
धार्मिक मान्यता है कि जो भक्त सावन मास का प्रदोष व्रत पूरी श्रद्धा और भक्ति के साथ रखता है, उसकी हर इच्छा पूरी होती है। त्रयोदशी तिथि में शिव पूजा के लिए प्रदोष मुहूर्त 25 जुलाई को ही प्राप्त हो रहा है, इसलिए प्रदोष व्रत इसी दिन रखा जाएगा। 25 जुलाई को सोम प्रदोष की पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 7 बजकर 17 मिनट से रात 9 बजकर 21 मिनट तक है। इस दिन शिव पूजा के लिए दो घंटे से अधिक का समय प्राप्त होगा। सावन का पहला सोमवार प्रदोष व्रत सर्वार्थ सिद्धि योग और अमृत सिद्धि योग में है। ये दोनों ही योग एक ही समय पर बन रहे हैं। 25 जुलाई को सर्वार्थ सिद्धि योग और अमृत सिद्धि योग प्रात: 5 बजकर 38 मिनट से शुरू हो रहे हैं और देर रात 1 बजकर 06 मिनट पर समाप्त हो रहे हैं। ऐसे में सावन माह, सोमवार दिन और प्रदोष व्रत तीनों एक साथ हों तो पूजा का महत्व कई गुना बढ़ जाता है। इसके साथ ऐसे बेहद अद्भुत संयोग में पूजा का पुण्य कई गुना अधिक शुभ फलदायी होता है।
सावन के दूसरे सोमवार शिव पूजा व प्रदोष व्रत विधि
ज्योतिषाचार्य सुनील चोपड़ा ने बताया कि प्रदोष व्रत के दिन सुबह उठकर शौच-स्नान आदि के निवृत्त होकर साफ वस्त्र धारण किए जाते हैं। इसके बाद व्रत का संकल्प लिया जाता है। किसी शिवमंदिर में जाकर शिवलिंग पर जंगाजल, दूध या जल से अभिषेक किया जाता है। इसके साथ ही शिव जी को बेलपत्र, फूल, धतूरा, आक के फूल, अक्षत, फल और मिठाई इत्यादि अर्पित किए जाते हैं। प्रदोष व्रत के दिन उपवास रखा जाता है। शाम के समय प्रदोष काल में भगवान शिव और मां पर्वती की पूजा के बाद उनकी आरती की जाती है। साथ ही भोलेनाथ को पंचामृत से स्नान कराया जाता है और मां पार्वती को श्रृंगार की सामग्री अर्पित की जाती है। इसके बाद व्रत का पारण किया जाता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved