• img-fluid

    पनवाडी से युवक के अपहरण कर हत्या की गुत्थी सुलझाई

  • October 18, 2022

    • हत्या कर शव को क्षत-विक्षिप्त कर नाले में बहाया।

    गुना। पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव के दिशा निर्देशन में गुना पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर निरंतर कार्यवाहियां की जा रहीं हैं । इसी सिलसिले में एसडीओपी राघौगढ जी.डी. शर्मा के मागर्दश में जिले के आरोन थाना पुलिस द्वारा तत्परता पूर्वक कार्यवाही कर ग्राम पनवाडी हाट से दशहरे के दिन से गायब युवक के अपहरण व हत्या की गुत्थी सुलझाते हुये प्रकरण के हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है ।

    पहले की गुमशुदगी दर्ज
    उल्लेखनीय है कि 7 को फरियादी अनिल पुत्र खचोरी अहिरवार निवासी ग्राम पनवाडी हाट, थाना आरोन द्वारा पनवाडी चौकी पर सूचना दी गई थी कि 5 अक्टूबर दशहरे वाले दिन की शाम को उसके भाई सुनील अहिरवार उम्र 27 साल को ग्राम क्षेत्रपाल निवासी शिवकुमार रघुवंशी अपनी मोटर साइकिल पर बैठाकर ले गया था, उसी दिन से उसका भाई सुनील अहिरवार घर वापस नहीं आया है, जिसकी रिपोर्ट पर थाना आरोन में गुमशुदगी कायम कर जांच प्रारंभ की गई ।

    पुलिसिया खोजबीन में पकड़ा हत्यारा
    पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव द्वारा मामले पर तुरंत संज्ञान लेते हुये प्रकरण में तत्परता से कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये, निर्देशानुसार आरोन थाना प्रभारी निरीक्षक आमोद सिंह राठौर, पनवाडी हाट चौकी प्रभारी सउनि संतोष तिवारी एवं टीम के साथ प्रकरण के अपहृत एवं संदेही अपरणकर्ता की तलाश में सघनता से जुट गये और गत् दिनांक 15 अक्टूबर को संदेही शिवकुमार पुत्र जसवंत सिंह रघुवंशी उम्र 39 साल निवासी ग्राम क्षेत्रपाल को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसने बताया कि दिनांक 05 अक्टूबर दशहरे वाले दिन वह पनवाडी से सुनील अहिरवार को अपनी मोटर साइकिल पर डीजल की केन पकडवाकर अपने गांव क्षेत्रपाल ले गया था, जहां गांव की टगर में दोंनो शराब पी रहे थे, इसी दौरान उसका सुनील से झगडा गया था इस बीच उसने सुनील को नीचे जमीन पर पटककर गला दवा दिया और नाले में डुबाकर मार दिया, फिर उसकी लाश को वहीं झाडियों में छिपाकर भाग गया था।


    जानवरों ने खाई लाश, बची को टुकड़े- टुकडे कर फैंक आया
    9-10 अक्टूबर की रात को उसने वापस झाडियों में जाकर देखा तो उसकी लाश को कोई जानवरों ने खा लिया था एवं हाड-हाड बचा था । फिर उसने लाश के हाथ, पैर, धड के अलग-अलग टुकडे किये और धड को वहीं नाले में वहा दिया एवं सिर, हाथ, पैरों को एक कट्टे में भरकर अशोकनगर होते हुए दिनांक 11 अक्टूबर को ग्राम पीलीघटा के पुल से कट्टे को सिंध नदी में फेंक दिया था । पुलिस द्वारा आरोपी के बताए घटना स्थलों का बारीकी से निरीक्षण किया गया एवं सर्चिग के दौरान नाले से मृतक का पेंट, चप्पल, वेल्ट एवं घटना स्थल से मृतक की खोपडी के बालों का गुच्छा जप्त किया जाकर प्रकरण के आरोपी शिवकुमार रघुवंशी के विरूद्ध थाना आरोन में असल अप.क्र. 507/22 धारा 365, 302, 201 भादवि एवं 3(2)(5) एससीएसटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया तथा आरोपी शिवकुमार पुत्र जसवंत सिंह रघुवंशी उम्र 39 साल निवासी ग्राम क्षेत्रपाल को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया जहां से लाश के अन्य अवशेषों की बरमादगी हेतु आरोपी को पुलिस रिमाण्ड पर भेज दिया है ।

    Share:

    प्रदेश सरकार द्वारा मांगे नहीं मानी तो सामूहिक अवकाश पर चले गये रोजगार सहायक

    Tue Oct 18 , 2022
    सईद खान सिरोंज। जिले की की समस्त जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत रखे गये रोजगार सहायकों के द्वारा संदर्भ-संगठन का ज्ञापन क्रमांक 03 दिनांक 05.05.2022 के अनुक्रम में पत्र क्रमांक 4 सामूहिक अवकाश 2022 दिनांक 14 अगस्त 2022 को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved