img-fluid

इस देश में अब खुलकर दाढ़ी बढ़ा सकेंगे सैनिक, खत्म हुआ 100 सालों का बैन

March 30, 2024

डेस्क: आपने फिल्मों में देखा होगा कि सैनिक जंग के मैदान में बढ़ी दाढ़ी और लहराते हुए बालों के साथ मिशन को अंजाम देते हैं और दुश्मनों को मौत के घाट उतारते हैं. पर वास्तव में कई देशों में सैनिकों को दाढ़ी और बाल बढ़ाने की इजाजत ही नहीं होती है. इंडियन आर्मी में भी ये नियम हैं. ब्रिटिश आर्मी में तो पिछले 100 सालों से ये नियम था कि सैनिक दाढ़ी नहीं बढ़ा सकते. पर अब इस नियम को खत्म कर दिया गया है. वो खुलकर दाढ़ी बढ़ा सकते हैं पर उन्हें एक शर्त माननी पड़ेगी.

डेली स्टार न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार ब्रिटिश आर्मी (Army ends beard ban) में काम करने वाले सैनिक और अधिकारी अब दाढ़ी रख पाएंगे. पिछले 100 सालों से दाढ़ी पर जो बैन लगा था, उसे हटा दिया गया है. इस नियम में बदलाव को किंग चार्ल्स से मंजूरी मिलना जरूरी है, जो ब्रिटिश आर्मी के कमांडर-इन-चीफ हैं. एक तरफ ये वहां के सेना के जवानों के लिए खुशखबरी हो सकती है, पर उन्हें एक शर्त को भी मानना होगा.


नियम ये बनाए गए हैं कि सैनिक दाढ़ी तो बढ़ा सकते हैं, मगर उन्हें पूरी दाढ़ी रखनी होगी. फ्रेंच कट, या अन्य लुक वाली कोई दाढ़ी रखने की अनुमति नहीं है. इसके अलावा वो अपनी दाढ़ी को अलग-अलग रंगों से रंग नहीं सकेंगे, ना ही वो पैच में दाढ़ी रख पाएंगे. उन्हें दाढ़ी को हमेशा साफ-सुथरा रखना पड़ेगा. रिपोर्ट के अनुसार उनकी दाढ़ी का हमेशा रिव्यू होता रहेगा जिससे दाढ़ी से जुड़े नियमों को लागू करवाया जा सके.

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार माना जा रहा है कि ये बैन इस वजह से हटाया गया है जिससे आजकल के युवाओं को आर्मी की ओर आकर्षित किया जा सके और वो भी बढ़चढ़कर देश की सुरक्षा में योगदान दें. नियम से जुड़ी ये जानकारी वॉरेंट ऑफिसर क्लास-1, पॉल कार्नी द्वारा जारी किए गए 4 मिनट लंबे वीडियो में दी गई थी. आपको बता दें कि ब्रिटेन की रॉयल एयरफोर्स में साल 2019 से ही सैनिकों को दाढ़ी बढ़ाने की इजाजत दे दी गई थी. जबकि रॉयल नेवी में भी ये अनुमति सालों पहले दे दी गई थी.

Share:

कांग्रेस के जितनी संपत्ति उससे दोगुना देना पड़ सकता है टैक्‍स, जानें पूरा मामला

Sat Mar 30 , 2024
नई दिल्‍ली: कांग्रेस को अस्तित्व के संकट का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि आयकर विभाग पार्टी से उसकी कुल संपत्ति (लगभग 1,430 करोड़ रुपये) की तुलना में लगभग दोगुनी धनराशि बतौर कर बकाए के तौर पर भुगतान करने को कह सकता है. कांग्रेस ने शुक्रवार को बताया कि उसे 5 वित्‍त वर्ष (असेसमेंट ईयर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved