• img-fluid

    ‘ठंड में LOC पर तैनात थे जवान और शहीद की विधवा को आप…’, पेंशन के लिए केंद्र के तर्क पर भड़क गया SC

  • December 04, 2024

    नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने मंगलवार (4 दिसंबर, 2024) को एक शहीद (Martyr) की विधवा (Widow) की पेंशन पर सुनवाई करते हुए केंद्र (Center) पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है. कोर्ट ने केंद्र से कहा कि ऐसे मामले में प्रतिवादी को कोर्ट में नहीं घसीटा जाना चाहिए और उनके खिलाफ सहानुभूति रखनी चाहिए. केंद्र ने आर्म्ड फोर्सेज ट्रिब्यूनल (Armed Forces Tribunal) के उस फैसले को चुनौती दी है, जिसमें विधवा के लिए लिबरेलाइज्ड फैमिली पेंशन (Liberalised Family Pension) की अनुमति दी गई थी, लेकिन केंद्र का कहना है कि मृत्यु युद्ध (Death War) के दौरान नहीं हुई है इसलिए विधवा एलएफपी की हकदार नहीं हैं.

    जस्टिस अभय एस. ओका और जस्टिस ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की बेंच ने कहा, ‘हमारे ख्याल में, इस तरह के मामले में प्रतिवादी को इस न्यायालय में नहीं घसीटा जाना चाहिए था और अपीलकर्ताओं के निर्णय लेने वाले प्राधिकार को सेवाकाल के दौरान शहीद एक सैनिक की विधवा के प्रति सहानुभूति रखनी चाहिए थी इसलिए, हम 50,000 रुपये का जुर्माना लगाने का प्रस्ताव करते हैं, जो प्रतिवादी को देना होगा.’


    केंद्र को मंगलवार से शुरू होने वाले दो महीनों के अंदर विधवा को इस राशि का भुगतान करने का निर्देश दिया गया है. केंद्र की ओर से एडिशनल सॉलिसिटर जनरल विक्रमजीत बनर्जी ने तर्क दिया कि एलएफपी रक्षा मंत्रालय के निदेशक (पेंशन) की ओर से 31 जनवरी, 2001 पर जारी आदेश द्वारा शासित हैं. उन्होंने कहा कि एलएफपी सिर्फ उन्हीं मामलों में स्वीकार्य है, जो पैराग्राफ 4.1 की डी और ई कैटेगरी में आते हैं, जबकि कैटेगरी डी इस मामले में लागू नहीं होती है और न ही कैटेगरी ई क्योंकि जवान की मृत्यु फिजिकल कैजुअलटी में वर्गीकृत है, युद्ध के दौरान मृत्यु में नहीं. इस पर शहीद की पत्नी सरोज देवी ने कोर्ट को बताया कि शुरुआत में मामले को युद्ध के दौरान मृत्यु माना गया और इसके लिए सर्टिफिकेट भी जारी कर दिया गया, लेकिन बाद में इसको बदलकर फिजिकल कैटेगरी में शिफ्ट कर दिया गया.

    Share:

    'मैं विपक्ष का नेता, यह मेरे अधिकारों का हनन', संभल जाने से रोके जाने के बाद राहुल गांधी का केंद्र सरकार पर हमला

    Wed Dec 4 , 2024
    संभल: संभल (Sambhal) में हिंसा वाले एरिया में जाने के लिए बुधवार सुबह (4 दिसंबर 2024) दिल्ली से निकले कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) काफी गहमागहमी के बाद गाजीपुर बॉर्डर (Ghazipur Border) से दिल्ली (Delhi) लौट आए. पुलिस ने उन्हें गाजीपुर बॉर्डर से आगे नहीं जाने दिया. राहुल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved