लखनऊ। वैश्विक महामारी कोरोना काल में इस समय सोशल मीडिया पर कई तरह मामले देखने को मिल रहे हैं। लॉकडाउन के समय सरकार द्वारा बनाए गए नियमों को तोड़ा जा रहा है तो कहीं कानून के रखवाले ही उल्लंघन करते नजर आ रहे है। हाल ही में उत्तर प्रदेश में एक जगह बैक्सीन की भी खबरें आई जो कॉकटेल वैक्सीन लगा दी गई थी। अब यूपी पुलिस (UP Police) के कुछ सिपाहियों को नियम तोड़ना काफी महंगा पड़ गया। तीन सिपाहियों को अनुशासनहीनता के लिए 5-5 किलोमीटर दौड़ लगाने की सजा मिली है।
जबकि एक मामला लखीमपुर खीरी के पलिया कोतवाली का है, जहां पर महिला सिपाही कोतवाली परिसर में बिना मास्क के घूम रही थी। जब आम लोगों पर जुर्माना ठोकने वाली पुलिस से एक जागरूक लड़की ने मास्क के बाबत पूछा तो महिला सिपाही आगबबूला हो गई और लड़की का मोबाइल छीन कर जमीन पर पटक कर तोड़ दिया। मौके पर मौजूद किसी शख्स ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस के आला अधिकारी कैमरे के सामने तो बोलने से इनकार कर रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved