चंडीगढ़: आगामी लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) को लेकर पंजाब (Punjab) में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच चल रही खींचतान के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू का बयान आया है. इस बारे में उनका कहना है कि साथ चुनाव लड़ने या सीटों के बंटवारे के मुद्दे पर पार्टी आलाकमान की तरफ से ही फैसला लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि ‘पार्टी आलाकमान देशहित में फैसला करेगा, सिपाही अपने जनरल से सवाल नहीं करता’.
नवजोत सिंह सिद्धू ने आगे कहा कि सिपाही अनुशासन का पालन करते हुए फ़ैसला मानता है. आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र अगर कांग्रेस आलाकमान आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन के तहत चुनाव लड़ने का फैसला करती है तो वह आलाकमान के फैसले के विरोध में नहीं हैं. इससे पहले भी ट्वीट कर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन को नवजोत सिंह सिद्धू अपना समर्थन दे चुके हैं.
वहीं बुधवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि ‘हम अकेले चुनाव लड़ना भी जानते हैं और जीतना भी जानते हैं.’ इसके जवाब में पंजाब में नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि ‘पंजाब कांग्रेस के कार्यकर्ता बिल्कुल भी आम आदमी पार्टी से गठबंधन के मूड में नहीं हैं, जबकि आम आदमी पार्टी गठबंधन करने के लिए बेचैन है.’
बता दें कि पंजाब कांग्रेस प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने भी बीते बुधवार को कहा था कि पार्टी की राज्य इकाई को भरोसा है कि आलाकमान उनकी सहमति के बिना 2024 के लोकसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी (आप) के साथ गठबंधन को लेकर कोई निर्णय नहीं लेगा.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved