img-fluid

जेवर बेचा, पाई-पाई जोड़कर प्लाट खरीदा, वकील ने कब्जा कर लिया

  • January 22, 2025

    • कलेक्ट्रेट परिसर में पीडि़त महिला ने की आत्मदाह की कोशिश

    जबलपुर। कलेक्ट्रेट परिसर में जनसुनवाई के दौरान उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक महिला ने खुद को आग लगाने के लिये पेट्रोल अपने ऊपर डालकर आग लगाने की कोशिश की। थोड़ी देर में परिसर में अफरा तफरी मच गई। वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने महिला को समझाईश दी लेकिन वह अपनी पीढ़ा बताकर रोने लगी। और अपने प्लाट पर अवैध कब्जे से परेशान होकर आत्मघाती कदम उठाने की बात करने लगी। जानकारी के अनुसार मंगलवार को कलेक्ट्रेट की जनसुनवाई में वार्ड नंबर 14 नरसिंहवार्ड आमनपुर निवासी उर्मिला कुशवाहा कुछ महिलाओं के साथ बोतल में पेट्रोल लेकर पहुंची थी।

    [relpsot]

    उनकी पीढ़ा ये थी कि 1 जुलाई 2024 को उन्होंने वीरसावरकर वार्ड शर्मा चक्की के पास रहने वाले राजेन्द्र सैनी से एक 700 वर्गफीट का प्लाट 10 लाख रूपये में खरीदा था। जिसकी रजिस्ट्री भी हो चुकी है। तथा खसरे में नाम चढ़ गया है। लेकिन खरीदे गये प्लाट के बाजू से अधिवक्त केएल पांडे व इनके पुत्र ने चुलबुल पांडे ने उनके प्लाट पर कब्जा कर लिया है। और अवैध निर्माण शुरू कर दिया है। जिसकी भनक उर्मिला को लगते ही वह कब्जाधारियों से मिलने पहुंची और प्लाट वापस करने के लिये मिन्नतें की। लेकिन उसे वहां से भगा दिया गया। और जो करना हो कर लो की धमकी दी गई।

    दबंग को बेच दिया प्लाट- उर्मिला कुशवाहा की जमीन पर कब्जा करने के बाद अधिवक्ता केएल पांडे ने उनकी जमीन को क्षेत्र के एक दबंग दुर्गेश पंडा नामक युवक को बेच दी। उर्मिला ने जब उससे बात की तो उसने साफ कहा कि वह विवादित जमीन खरीदने का काम करता है और केएल पांडे ने प्लाट खरीदा है। वह खाली नहीं करेगा।

    Share:

    ये गलियां, ये चौबारा, यहां आना न दोबारा... मतलब विकेट गिरा

    Wed Jan 22 , 2025
    जबलपुर में गीतमय क्रिकेट कामेंट्री का नवाचार जबलपुर। अगर आप संस्कारधानी में कहीं क्रिकेट देख रहे हों और अचानक ये गलियां, ये चौबारा, यहां आना न दोबारा गीत बज उठे तो यह मत सोचिए कि यह गाना मंनोरंजन के लिए बजाया जा रहा है। असल में यह विकेट गिरने का संकेत है। जी हां, यह […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved