इंदौर। प्रदेश की सबसे बड़ी चोइथराम फल एवं सब्जी मंडी में किसान अक्सर अपने को ठगा सा महसूस करता है। चुकंदर बेचने वाले एक किसान ने आढ़तिए पर मनमानी का आरोप लगाते हुए मंडी प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है। पिगडम्बर के किसान ओमप्रकाश ने बताया कि वह चुकंदर खरीदी-बिक्री का काम करता है।
चोइथराम सब्जी मंडी में पांच अलग-अलग दुकानों पर उसने चुकंदर बेचने के लिए रखे थे, जिसमें से चार आढ़तियो ने तो उसे चुकंदर का भुगतान तत्काल कर दिया, लेकिन आढतिए सोनू पालीवाल ने उसका माल बेचने में आनाकानी करने के साथ भुगतान भी समय पर नहीं किया।
पैसे मांगने पर पालीवाल ने 4 रू प्रति किलो के हिसाब से बिल बना दिया, जबकि किसान ओमप्रकाश का कहना है कि उसका माल 15 रु प्रति किलो बेचा गया। कम दाम मिलने से परेशान ओमप्रकाश ने मंडी अधिकारियों को शिकायत भी की है। इस प्रकार की शिकायतें मंडी में कई किसान करते हैं मंडी प्रशासन इस पर सख्त कार्रवाई नहीं करने और आढ़तियों पर अंकुश नहीं होने से यहां किसान अपने को अक्सर ठगा सा महसूस करते हैं। कुछ किसान ही शिकायत और अपनी आवाज उठाने का हौंसला दिखा पाते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved