• img-fluid

    15 रुपए किलो में बेचा, पैसे दिए 4 रु. किलो के; चुकंदर बेचने वाले किसान ने लगाया आडतिए पर मनमानी का आरोप

    July 16, 2023

    इंदौर। प्रदेश की सबसे बड़ी चोइथराम फल एवं सब्जी मंडी में किसान अक्सर अपने को ठगा सा महसूस करता है। चुकंदर बेचने वाले एक किसान ने आढ़तिए पर मनमानी का आरोप लगाते हुए मंडी प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है। पिगडम्बर के किसान ओमप्रकाश ने बताया कि वह चुकंदर खरीदी-बिक्री का काम करता है।

    चोइथराम सब्जी मंडी में पांच अलग-अलग दुकानों पर उसने चुकंदर बेचने के लिए रखे थे, जिसमें से चार आढ़तियो ने तो उसे चुकंदर का भुगतान तत्काल कर दिया, लेकिन आढतिए सोनू पालीवाल ने उसका माल बेचने में आनाकानी करने के साथ भुगतान भी समय पर नहीं किया।


    पैसे मांगने पर पालीवाल ने 4 रू प्रति किलो के हिसाब से बिल बना दिया, जबकि किसान ओमप्रकाश का कहना है कि उसका माल 15 रु प्रति किलो बेचा गया। कम दाम मिलने से परेशान ओमप्रकाश ने मंडी अधिकारियों को शिकायत भी की है। इस प्रकार की शिकायतें मंडी में कई किसान करते हैं मंडी प्रशासन इस पर सख्त कार्रवाई नहीं करने और आढ़तियों पर अंकुश नहीं होने से यहां किसान अपने को अक्सर ठगा सा महसूस करते हैं। कुछ किसान ही शिकायत और अपनी आवाज उठाने का हौंसला दिखा पाते हैं।

    Share:

    11 स्मार्ट वर्क से 51 प्रतिशत वोट बैंक का लक्ष्य पूरा करेगी भाजपा

    Sun Jul 16 , 2023
    सभी को केवल एक ही टारगेट… भाजपा का वोट बैंक बढ़ाना है और बूथ मजबूत करना है इंदौर। एक साल पहले भाजपा ने 51 प्रतिशत वोट बैंक बढ़ाने का लक्ष्य लिया था, वो लक्ष्य अब विधानसभा के साथ-साथ लोकसभा चुनाव में पूरा किया जाना है। इसके लिए केन्द्रीय संगठन द्वारा 11 ऐसे स्मार्ट वर्क यानी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved