img-fluid

एक प्लॉट तीन लोगों को बेचा, रिहाई में डाले अड़ंगे

May 29, 2022

तीन लोगों को 50 लाख की टोपी पहनाई, अब खरीदार पड़े पीछे

इंदौर। एक ही प्लॉट (plot) तीन लोगों को बेचने वाले की शामत आ गई है। उसने तीन लोगों को 50 लाख (50 Lack) से ज्यादा की टोपी पहनाई थी। अब खरीदार उसके पीछे पड़ गए हैं और जेल (Jail) से रिहाई में अड़ंगे फंसा रहे हैं।


सूत्रों के मुताबिक धर्मेंद्र जैन पिता मनूलाल जैन निवासी वैशालीनगर पर आरोप है कि उसने गोल्डन फार्म हाउस का अपनी मालिकी का एक ही प्लॉट अलग-अलग तारीखों में सागर जायसवाल, राजेंद्र जायसवाल व राकेशसिंह को क्रमश: साढ़े 18 लाख, 15 लाख व साढ़े 17 लाख में बेचने का एग्रीमेंट किया और पैसा लेने के बावजूद उनके पक्ष में रजिस्ट्री नहीं कराई। शिकायतों के बाद पुलिस द्वारकापुरी ने धोखाधड़ी व दस्तावेजों में जालसाजी के मामले में केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया था। वह कई दिनों से जेल में है। उसने यह कहकर जिला कोर्ट में जमानत मांगी कि उसे झूठा फंसाया गया है, क्योंकि उसने राजेंद्र जायसवाल, अशोक जायसवाल, सागर सहित आधा दर्जन लोगों के खिलाफ अन्नपूर्णा थाने से लेकर डीआईजी तक को शिकायतें की थीं। जमानत पर सुनवाई के दौरान फरियादियों ने यह कहकर एतराज जताया था कि मुलजिम का पहले ही छत्तीसगढ़ में दर्ज केस में वहां की कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट जारी है। पुलिस की ओर से उस पर विभिन्न थानों में केस दर्ज होने का हवाला देकर जमानत मिलने पर उसके फरार होने की संभावना जताई गई थी। जज सुधीर मिश्रा ने मुलजिम का क्रिमिनल रिकार्ड देखते हुए उसकी जमानत अर्जी खारिज कर दी।

Share:

बरेली में खौफ में बिकने लगे मकान

Sun May 29 , 2022
दरगाह कमेटी पर धमकी का आरोप बरेली।  उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) के बरेली (Bareilly) में दरगाह (Dargah) के निकट रहने वाले सैकड़ों हिंदुओं (Hindus) में जबरदस्त खौफ है। यहां हिंदुओं को लगातार धमकाया जा रहा है और मकान (Houses) बेचने ( Sell) को मजबूर किया जा रहा है। दरगाह (Dargah) के आसपास रहने वाले सैकड़ों हिंदुओं […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved