भोपाल। गृह, जेल, विधि-विधायी एवं संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने रविवार को भाण्डेर क्षेत्र में करीब लगभग 700 करोड़ रूपये की लागत से स्थापित होने वाले सोलर प्लांट के लिये चयनित भूमि का निरीक्षण किया। इसकी स्थापना एसआर कंपनी द्वारा की जा रही है।
मिश्रा ने बताया कि सोलर प्लांट करीब 105 हेक्टेयर में स्थापित होगा और इस प्लांट से करीब 90 से 100 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा। सोलर प्लांट की स्थापना हेतु भूमि परीक्षण संबंधी अन्य कार्य प्रारंभ हो गए हैं। डॉ. मिश्रा ने कहा कि भांडेर ,सेवढ़ा सहित समस्त दतिया जिले के विकास के लिए कोई कोर-कसर बाकी नहीं रखी जाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved