• img-fluid

    शहर के 100 सामुदायिक शौचालयों में होगा सौर ऊर्जा का इस्तेमाल

  • December 01, 2021

    इंदौर । नगर निगम (Municipal council) जहां बड़े सौर ऊर्जा प्लांट (power plant) लगाने की योजना पर काम कर रहा है, वहीं दूसरी तरफ स्ट्रीट लाइट, ट्यूबवेल (Street Light, Tubewell) से लेकर गार्डनों में भी सौर ऊर्जा के इस्तेमाल के साथ अब 100 सार्वजनिक शौचालयों (public toilets) में भी सोलर पैनल लगेंगे, जिसकी क्षमता 2 किलो वॉट की रहेगी और वहां इस्तेमाल होने वाली बिजली की जुगाड़ सोलर पैनलों से ही हो सकेगी। निगम इसके जरिए कार्बन क्रेडिट भी हासिल करेगा।


    नगर निगम ने पिछले दिनों दो विशाल सोलर प्लांट की योजना बनाई, जिस पर 400 करोड़ रुपए से अधिक की लागत आना है। इसमें एक प्लांट जलूद में और दूसरा यशवंत सागर में लगाना तय किया गया। इसके अलावा शहर के ट्यूबवेल, स्ट्रीट लाइट, गार्डन सहित अन्य सार्वजनिक इस्तेमाल में होने वाले प्रोजेक्टों में भी सौर ऊर्जा के इस्तेमाल का निर्णय लिया है, जिसके चलते अब 100 सार्वजनिक शौचालयों में भी सोलर पैनल लगाए जा रहे हैं। इंदौर स्मार्ट सिटी डवलपमेंट लिमिटेड द्वारा यह कार्य कराया जाएगा और 2-2 किलो वॉट की क्षमता के ये सोलर पैनल रहेंगे, जो कि शौचालयों की जरूरत के मुताबिक बिजली पैदा करेंगे। लगभग सवा लाख रुपए की राशि एक शौचालय के सोलर पैनल पर खर्च होगी। वहीं कुछ निजी कम्पनियां भी इस तरह के कार्यों में मदद के लिए तैयार है। इससे ग्रीन एनर्जी को लेकर चल रहे अभियान को भी मदद मिलेगी। शहर के हालांकि निगम के 300 सार्वजनिक शौचालय हैं, जो स्वच्छ भारत मिशन के तहत निर्मित कराए गए।

    Share:

    फरार केपी सिंह, उसके भाई भाभी पर एक और एफआईआर दर्ज

    Wed Dec 1 , 2021
    अनुबंध कर मेडिकल दुकान खुलवाई, लाखों का चूना लगा दिया, फरारी के दौरान सोशल मीडिया पर एक्टिव है आरोपी इंदौर। शहर में सस्ती दवा देने का दावा करने वाले आरोग्य मेडिकल के केपी सिंह (KP Singh) उर्फ कुंवर पुष्पेंद्र (kuwar pushpendra) के खिलाफ कल रात तुकोगंज थाने (tukoganj police station) में जालसाजी का एक और […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved