इंदौर । नगर निगम (Municipal council) जहां बड़े सौर ऊर्जा प्लांट (power plant) लगाने की योजना पर काम कर रहा है, वहीं दूसरी तरफ स्ट्रीट लाइट, ट्यूबवेल (Street Light, Tubewell) से लेकर गार्डनों में भी सौर ऊर्जा के इस्तेमाल के साथ अब 100 सार्वजनिक शौचालयों (public toilets) में भी सोलर पैनल लगेंगे, जिसकी क्षमता 2 किलो वॉट की रहेगी और वहां इस्तेमाल होने वाली बिजली की जुगाड़ सोलर पैनलों से ही हो सकेगी। निगम इसके जरिए कार्बन क्रेडिट भी हासिल करेगा।
नगर निगम ने पिछले दिनों दो विशाल सोलर प्लांट की योजना बनाई, जिस पर 400 करोड़ रुपए से अधिक की लागत आना है। इसमें एक प्लांट जलूद में और दूसरा यशवंत सागर में लगाना तय किया गया। इसके अलावा शहर के ट्यूबवेल, स्ट्रीट लाइट, गार्डन सहित अन्य सार्वजनिक इस्तेमाल में होने वाले प्रोजेक्टों में भी सौर ऊर्जा के इस्तेमाल का निर्णय लिया है, जिसके चलते अब 100 सार्वजनिक शौचालयों में भी सोलर पैनल लगाए जा रहे हैं। इंदौर स्मार्ट सिटी डवलपमेंट लिमिटेड द्वारा यह कार्य कराया जाएगा और 2-2 किलो वॉट की क्षमता के ये सोलर पैनल रहेंगे, जो कि शौचालयों की जरूरत के मुताबिक बिजली पैदा करेंगे। लगभग सवा लाख रुपए की राशि एक शौचालय के सोलर पैनल पर खर्च होगी। वहीं कुछ निजी कम्पनियां भी इस तरह के कार्यों में मदद के लिए तैयार है। इससे ग्रीन एनर्जी को लेकर चल रहे अभियान को भी मदद मिलेगी। शहर के हालांकि निगम के 300 सार्वजनिक शौचालय हैं, जो स्वच्छ भारत मिशन के तहत निर्मित कराए गए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved