बहुमुखी प्रतिभा (Multifaceted talent) के धनी अभिनेता, निर्माता और निर्देशक सोहेल खान (sohail khan) बॉलीवुड में अपनी खास पहचान बना चुके हैं। सोहेल खान (sohail khan) का जन्म 20 दिसंबर,1970 को महाराष्ट्र में हुआ था। सोहेल (sohail khan) बॉलीवुड के मशहूर स्क्रीन राइटर सलीम खान और सलमा खान के बेटे हैं। उनके बड़े भाई अरबाज खान और सलमान खान भी बॉलीवुड के सफल अभिनेता हैं।
सोहेल (sohail khan) ने अपने करियर की शुरुआत साल 1997 में बतौर निर्देशक फिल्म ‘औजार’ से की थी। इस फिल्म में संजय कपूर,सलमान खान और शिल्पा शेट्टी मुख्य भूमिका में थे। इसके बाद सोहेल ने साल 1998 की हिट फिल्म ‘प्यार किया तो डरना क्या’ का सफल निर्देशन किया। वह इस फिल्म के निर्माता भी थे । इस फिल्म में सलमान खान ,अरबाज खान, काजोल और धर्मेंद्र मुख्य भूमिका में थे। इसके बाद सोहेल ने साल 2002 में आई फिल्म ‘मैंने दिल तुझको दिया’ से बॉलीवुड में अपने अभिनय करियर की शुरुआत की। इस फिल्म में अभिनय करने के साथ-साथ सोहेल ने इस फिल्म के निर्माता निर्देशक और स्टोरी राइटर की भी कमान संभाली, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल रही। साल 2005 में आई फिल्म ‘मैंने प्यार क्यूं किया’ सोहेल खान की पहली हिट फिल्म थी। इसके बाद सोहेल ने कई फिल्मों में अभिनय किया, जिनमें डरना मना हैं, कृष्णा कॉटेज, आर्यन, हीरोज, गॉड तुस्सी ग्रेट हो, लवयात्री आदि शामिल हैं। बतौर प्रोड्यूसर सोहेल ने हेलो ब्रदर, पार्टनर, गॉड तुस्सी ग्रेट हो, रेडी आदि फिल्मों का निर्माण किया। उन्होंने फिल्म हेलो ब्रदर, मैंने दिल तुझको दिया और जय हो आदि कई फिल्मों का निर्देशन भी किया। इसके अलावा सोहेल सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले कॉमेडी शो ‘कॉमेडी सर्कस का नया दौर’ में जज के रुप में नजर आएं।सोहेल की निजी जिंदगी की बात करें तो उन्होंने साल 1998 में पंजाबी हिन्दू लड़की सीमा सचदेव से प्रेम विवाह किया था। लेकिन साल 2022 में दोनों का तलाक हो गया। सोहेल और सीमा के दो बेटे योहान और निर्वान हैं।