• img-fluid

    सोहेल ने दी थी सलमान खान को धमकी, मुंबई पुलिस ने कर्नाटक से किया अरेस्‍ट

  • November 13, 2024

    मुंबई । मुंबई पुलिस(mumbai police) फिल्म अभिनेता सलमान खान (actor salman khan)और उनके आगामी फिल्म के गीतकार सोहेल पठान (Lyricist Sohail Pathan)को मारने की धमकी देने वाले मामले(Threatening cases) की जांच कर रही है। इस केस में एक नया मोड़ सामने आया है। पुलिस ने दावा किया कि यह धमकी सोहेल पठान ने खुद भेजी थी, ताकि वह पब्लिसिटी प्राप्त कर सकें। पठान को कर्नाटक के रायचूर से क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया और उन्हें मुंबई की वर्ली पुलिस स्टेशन सौंप दिया।

    एक अधिकारी ने बताया कि 7 नवंबर को मुंबई ट्रैफिक पुलिस को एक धमकी भरा संदेश मिला, जिसमें कहा गया था कि अगर 5 करोड़ रुपये नहीं दिए गए तो सलमान खान और सोहेल पठान को मार दिया जाएगा। इस मामले में वर्ली पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई थी।


    मुंबई क्राइम ब्रांच ने उस मोबाइल नंबर को ट्रेस किया, जिससे धमकी संदेश भेजा गया था। यह नंबर कर्नाटका के वेनकटेश नारायणन का था। हालांकि, पुलिस ने पाया कि उसके पास एक सामान्य फोन था और उसमें व्हाट्सएप नहीं था। पुलिस को फोन में 3 नवंबर को व्हाट्सएप इंस्टॉल करने के लिए एक ओटीपी मिला। जब पुलिस ने उससे इस बारे में पूछा, तो उसने बताया कि उस दिन वह रायचूर के बाजार में किराने का सामान खरीदने गया था।

    वहां एक व्यक्ति उससे मिला और कहा कि उसे एक पारिवारिक आपात स्थिति में फोन करने के लिए किसी के फोन की जरूरत है, क्योंकि उसका फोन काम नहीं कर रहा था। बाद में पुलिस ने उस व्यक्ति की पहचान सोहेल पठान के रूप में की। पुलिस की एक टीम ने पठान के घर पर जाकर उसे गिरफ्तार किया।

    एक अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान पठान ने बताया कि उसने पब्लिसिटी पाने के लिए यह धमकी दी थी। उसे लगा कि सलमान खान को मिली धमकी के चलते जो ध्यान आकर्षित हो रहा था, वह अगर अपना नाम भी जोड़ देगा तो उसे भी लोकप्रियता मिल सकती है।

    Share:

    पिता-बेटी की जोड़ी ने किया कमाल, डिकोड किया एलियन का रहस्यमयी सिग्नल, मंगल ग्रह से आया था मैसेज

    Wed Nov 13 , 2024
    नई दिल्‍ली । अमेरिका (America) में पिता-बेटी (Father-Daughter) की जोड़ी ने एक साल की कड़ी मेहनत के बाद नामुकिन से टास्क को पूरा कर लिया है। इन्होंने एक साल पहले मंगल ग्रह (Mars planet) से आया रहस्यमयी सिग्नल (Mysterious signal) डिकोड कर दिया है। यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (European Space Agency) के एक अंतरिक्ष यान को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved