इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर (Indore) मेें नशे के आदि हो चुके साफ्टवेयर इंजीनियर (software engineer) के लिए नशे का ओवरडोज (drug overdose) जानलेवा साबित हुआ। रात को उसने खूब नशा किया। नशे की वजह से उसे उल्टी हुई जो श्वास नली में फंस गई और उसकी मौत हो गई। जिस कमरे में वह नशा कर रहा था। वहां खाली इंजेक्शन, ब्राउन शुगर (Injection, Brown Sugar) पड़ी मिली।
नशेे में ओवरडोज से बुधवार को साफ्टवेयर इंजीनियर सार्थक जायसवाल की मौत हो गई। वह गुजरात की कंपनी में काम करता था अौर दो सालों से वर्क फ्राॅम होम था। इस दौरान वह ज्यादा नशा करने लगा था। सुबह परिजनों ने उसकी मौत की सूचना दी तो मौके पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम केे लिए अस्पताल भेजा। द्वारकापुरी पुलिस के अनुसार युवक नशे की लत का शिकार था।
परिजनों ने उसे नशा मुक्ति केन्द्र में भी रखा था, ताकि वह नशा करना छोड़ दे, लेकिन वहां से लौटकर उसने फिर से नशा करना शुरू कर दिया था। उसका नशे की लत के कारण परिजनों से विवाद हुुआ था और रात को वह अपने दोस्त के यहां आ गया था। वहां उसने नशा किया। दोस्त ने रोका तो उनसे कहा था कि नशे के बगैर उसे नींद नहीं आती है।
दोस्त दूसरे कमरे में सोया और सार्थक दूसरे कमरे में सोया। सुबह देर तक नहीं उठा तो दोस्त ने परिजनों को सूचना दी। दरवाजा तोड़कर अंदर देखा तो वह पलंग पर उल्टा लेटा था। आशंका है कि उसकी रात में ही मौत हो गई थी। पुलिस ने जिला अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराया। डाक्टर ने शार्ट पीएम रिपोर्ट में बताया कि युवक की मौत सांस नली में उल्टी फंसने के कारण हुई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved