पुलिसवालों की गुंडागर्दी…
इंदौर। ठेकेदार (Contractor) भाई के लिए दो पुलिसवालों (Policemen) ने अपने बच्चों (Children) के साथ मिलकर एक साफ्टवेयर इंजीनियर (Software Engineer) को जमकर पीटा, जिससे उसका सिर फट गया। आरोप है कि उनकी पुलिसिया गुंडागर्दी (Police Hooligandi) थाने में थी। बड़ी मुश्किल से साफ्टवेयर इंजीनियर की ओर से रिपोर्ट दर्ज हुई।
प्रितेश पुरोहित (Pritesh Purohit) निवासी राही नगर मरीमाता चौराहे (Marimata Crossroads) की शिकायत पर देवेंद्र चौहान, मनोज चौहान और मनोहर चौहान सहित एक नाबालिग के खिलाफ केस दर्ज किया गया। आरोप है कि पुरोहित के घर के पास ठेकेदार देेवेंद्र ट्रैक्टर ट्राली (Tractor Trolley) से रेत खाली कर रहा था। उसने पुरोहित की मां को कार हटाने के लिए बोला और विवाद करने लगा। बाद में धक्का-मुक्की की। यही नहीं, उसके पुलिसकर्मी भाई मनोहर और मनोज भी मौके पर आए और छोटी सी बात पर बड़ा बवाल करते हुए पुलिसिया रौब दिखाने लगे। मनोज ने वर्दी में से बेल्ट निकाला और पुरोहित को पीटा। उनके साथ आए एक नाबालिग ने पुरोहित का सिर बल्ला मारकर फोड़ दिया। मनोहर ने भी धमकाया। मामले को लेकर जब पुरोहित बाणगंगा थाने गया तो वहां भी पुलिसकर्मी भाई दबाव बनाने लगे, जिसके चलते मामूली धाराओं में केस दर्ज हुआ। घायल इंजीनियर आईजी राकेश गुप्ता और कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र (Police Commissioner Harinarayanchari Mishra) से मामले की शिकायत करने जाएगा। पुलिसकर्मियों ने भी अपना मेडिकल कराया और पुलिस को शिकायत की।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved