• img-fluid

    इंदौर के समाजसेवी युवाओं ने झाबुआ जाकर किया मानसिक रोगी को रेस्क्यू

  • January 10, 2023

    मानसिक रोगी को उपचार के लिए लाए इंदौर
    इंदौर।  इंदौर में समाजसेवा (Social Service) का काम करने वाले युवाओं ने झाबुआ (Jhabua) से एक मानसिक रोगी (Mental Patients) को रेस्क्यू (Rescue) कर इंदौर में इलाज के लिए भर्ती कराया है। कल्याणपुरा क्षेत्र (Kalyanpura Area) में इस मानसिक रोगी के कारण वहां के लोग काफी परेशान थे, जिसकी सूचना झाबुआ एसपी को मिली थी। झाबुआ के समाजसेवियों की मदद से इंदौर के समाजसेवियों ने वहां जाकर व्यक्ति को रेस्क्यू किया।


    झाबुआ एसपी को सूचना मिली थी कि कल्याणपुरा थाना क्षेत्र में कोई मानसिक रोगी लोगों को परेशान करता है और पत्थर से हमला भी करता है। इतना ही नहीं वो क्षेत्र की गलियों में निर्वस्त्र होकर घूमता है, जिस कारण महिलाएं और युवतियां घर से बाहर नहीं निकल पाती। झाबुआ एसपी ने थाना प्रभारी को इसे रेस्क्यू कर इलाज के लिए निर्देशित किया। थाना प्रभारी ने झाबुआ के समाजसेवी राजेंद्र श्रीवास्तव और उन्होंने इंदौर के समाजसेवियों जय्यु जोशी, करीम पठान, इमरान खान को सूचना दी। ये लोग यहां से कल्याणपुरा पहुंचे और रेस्क्यू किया। टीम के जय्यु जोशी ने बताया कि रेस्क्यू करना कठिन था। व्यक्ति मानसिक बीमार और नाले के अंदर सुरंग में निवास कर रहा था। टीम जब रेस्क्यू के लिए पहुंची, तो टीम को देखते ही उसने पत्थर मारना शुरू कर दिए, लेकिन टीम और पुलिस ने रेस्क्यू कर लिया और इंदौर में इलाज के लिए लाया गया। फिलहाल व्यक्ति का इलाज चल रहा है। साथ ही प्रयास किए जाएंगे कि उसकी सही तरीके से देखभाल भी हो सके।


    लावारिसों का करते हैं अंतिम संस्कार
    टीम के ये युवा पिछले कई साल से इसी तरह की समाजसेवा में लगे हैं। वहीं, जरूरतमंद लोगों की मदद भी करते रहे हैं। मानव सेवा, लावारिसों के अंतिम संस्कार और बीमारों की मदद के लिए तत्काल पहुंचते हैं। सैकड़ों लावारिस लाशों का अंतिम संस्कार विधि-विधान से कर चुके हैं।

    Share:

    टीसीएस 1.25 लाख से ज्यादा नौकरियां देगी, शुद्ध लाभ पहुंचा 11 फीसदी बढ़कर 10,846 करोड़

    Tue Jan 10 , 2023
    नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर निर्यातक कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) अगले वित्त वर्ष में 1.25 लाख से ज्यादा लोगों को नौकरियां देगी। चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में कर्मचारियों की संख्या में मामूली गिरावट के बाद कंपनी ने यह घोषणा की है। टीसीएस ने कहा, पिछले 18 महीने से हमने तेजी से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved