भोपाल। भाजपा (BJP) प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा (Vishnu Sharma) ने कहा कि हम हर समय समाज सेवा और विकास के बारे में सोचते हैं, काम करते हैं ये हमारी पार्टी के संस्कार हैं। शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के सारे कार्यकर्ता जनता (Public) की सेवा में लगे हैं। इस कोरोना महामारी (Corona Epidemic) के समय भी टीका (Vaccination) लगवाने के प्रति लोगों को जागरूक (Aware) करने में अपनी अहम भूमिका अदा कर रहे हैं। ये हमारी पार्टी (Party) के संस्कार हैं कि हम हर समय समाज के विकास के बारे में सोचते हैं और काम करते हैं। शर्मा पन्ना प्रवास के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। शर्मा (Sharma) ने ग्राम नयागॉव में ब्लाक स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना महामारी (Corona Epidemic) होने के कारण आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) के वितरण का कार्यक्रम प्रतीकात्मक तौर पर आयोजित किया जा रहा है। आप सभी के आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) बन गये हैं, आपको शासन की इस जन कल्याणकारी योजना (Public Welfare Scheme) का सीधा लाभ मिलेगा और आपके साथ-साथ आपके परिवार को भी इस योजना का लाभ मिलेगा। जीवन को बचाने के लिए यह योजना महत्वपूर्ण है। मैं आप सबसे अपील करता हॅू कि कोरोना महामारी (Corona Epidemic) से अपना बचाव करें, शासन के द्वारा जो दिशा निर्देश (Guidelines) जारी किये जा रहे हैं, उनका पालन करें। शर्मा ने कहा कि इस क्षेत्र के विकास के लिये मुझे जो भी सुझाव (Suggestion) आपके द्वारा प्राप्त हुये हैं उन सभी पर मैं काम करूंगा और आने वाले समय में आपको परिणाम दिखेगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved