भोपाल। मप्र सरकार की नई शराब नीति को संत समाज और समाज सुधारकों ने भी सराहा है। यह नीति शराब को हतोत्साहित करने वाली है। यह नशामुक्ति की दिशा में बड़ा कदम है। जिससे लोगों में शराब के प्रति त्याग की भावना आएगी। योग गुुरु बाबा रामदेव, गायत्री परिवार के प्रमुख डॉ चिन्मय पंडा और हार्टफुलनेस संस्था के प्रमुख कमलेश दादाजी ने भी शराब नीति को हतोत्साहित करने वाला बताया है।
शराब की आदत को हतोत्साहित करने के लिए नेक नियति से श्रेष्ठ नीति का निर्माण शिवराज जी ने किया है, इस अच्छी पहल के लिए शुभकामनाएं और निश्चित तौर पर यह पहल नशामुक्ति की दिशा में एक प्रभावी कदम साबित होगा।
बाबा रामदेव, योग गुरु
मध्य प्रदेश शासन नशा मुक्ति अभियान को गति देने का कार्य कर रहा है। नवीन आबकारी नीति में लाए गए प्रयोजन, मदिरा सेवन को हतोत्साहित करेंगे व जनजागरण को बढ़ावा देंगे। मुख्यमंत्री शिवराज जी के नेतृत्व में इन सभी प्रयासों का गायत्री परिवार स्वागत करता है।
डॉ चिन्मय पंड्या, गायत्री परिवार के प्रमुख
मैं मुख्यमंत्री शिवराज जी की इस पहल की हृदय से सराहना करता हूं वे नशामुक्त प्रदेश बनाने में महत्वपूर्ण निर्णय कर रहे है । हार्टफुलनेस मनोबल केंद्र भी नशामुक्त जागृति की दिशा में सरकार के साथ अपना योगदान देगा।
कमलेश दाजी, हार्टफुलनेस संस्थान के प्रमुख
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved