नई दिल्ली । सोशल मीडिया (Social media) पर वायरल (viral) होने की होड़ में लोग कभी-कभी ऐसे खतरनाक कदम उठा लेते हैं, जिनके नतीजे चौंका देने वाले होते हैं। फिलीपींस (Philippines) में एक युवक (young man) का ऐसा ही वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उसने सुपर ग्लू (Super Glue) का इस्तेमाल कर अपने होठों को चिपका लिया। इस हरकत ने न केवल उसे परेशानी में डाल दिया, बल्कि सोशल मीडिया पर हंसी और गुस्से का भी माहौल पैदा कर दिया।
युवक ने क्या किया?
वीडियो में दिख रहा है कि युवक ने अपने होठों पर सुपर ग्लू लगाया और उन्हें मजबूती से चिपका लिया। शुरुआत में उसे अपने कारनामे पर हंसी आई, लेकिन कुछ ही पलों में हंसी परेशानी में बदल गई। जब उसने अपने होंठ खोलने की कोशिश की, तो वे खुलने का नाम ही नहीं ले रहे थे। बार-बार कोशिश करने के बावजूद नाकाम रहने पर उसकी घबराहट बढ़ने लगी।
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर खूब आई प्रतिक्रियाएं
इस घटना का वीडियो “बॉडीस टीवी” नामक एक अकाउंट पर साझा किया गया है, जिसे लाखों लोगों ने देखा और इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं। कुछ लोग इस घटना को देखकर हंसते-हंसते लोटपोट हो गए, तो वहीं कईयों ने युवक की मूर्खता पर गुस्सा जताया।
एक यूजर ने लिखा, “वायरल होने की चाह में अपनी सेहत से खिलवाड़ करना कितना गलत है।” वहीं, दूसरे ने कहा, “डॉक्टर ही इस समस्या का समाधान कर सकते हैं लेकिन युवक को जिंदगी का सबक जरूर मिल गया होगा।” वीडियो के अंत में युवक अपने होठों को खोलने के लिए इधर-उधर भागता दिखता है, लेकिन यह साफ नहीं है कि आखिरकार उसका क्या हुआ।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved