मुंबई। क्रूज ड्रग्स पार्टी मामले में गिरफ्तार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की जमानत याचिका एक बार फिर खारिज कर दी गई है। कोर्ट ने 14 अक्तूबर को सुनवाई के बाद सुरक्षित रखे फैसले को सुनाते हुए याचिका खारिज कर दी। जिसके बाद आर्यन को अभी भी अपने दिन जेल में भी गुजारने होंगे। यह चौथी बार है जब इस मामले में आर्यन खान की जमानत याचिका खारिज की गई है। आर्यन के साथ अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा की जमानत अर्जी भी खारिज हो गई।
कोर्ट के इस फैसले के बाद अब आर्यन खान की जमानत याचिका बॉम्बे हाईकोर्ट में दायर की जाएगी। वहीं, आर्यन की जमानत याचिका खारिज होने पर एनसीबी ऑफिसर समीर वानखेड़े ने सत्यमेव जयते कहा। दूसरी तरफ अभिनेता शाहरुख खान के प्रसंशक कोर्ट के बाहर जमा होकर आर्यन खान के जमानत की मांग कर रहे हैं। जबकि कोर्ट पर सोशल मीडिया पर फैंस अलग- अलग रिएक्शन दे रहे हैं। आइए जानते हैं इस फैसले पर क्या है लोगों का रिएक्शन-
कोर्ट के इस फैसले पर कई लोग इसे सही बता रहे हैं तो कई इसका विरोध कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा आखिर इस देश के लिए अभी भी कुछ उम्मीद बाकी है। हमारी न्यायपालिका को धन्यवाद। वहीं, एक अन्य यूजर ने कोर्ट के इस फैसले को सही ठहराया।
After all there is still some hope for this country… Thanks to our Judiciary ! 🙌🏻#AryankhanDrugsCase#AryanKhanBail https://t.co/zPrtlyrcS6
— Chetan Rajhans (@1chetanrajhans) October 20, 2021
एक अन्य यूजर ने एक फनी फोटो शेयर करते हुए बताया कि किस तरह इस वक्त में देश में सभी का ध्यान आर्यन खान पर टिका हुआ है। जबकि अरमान कोहली और उमर खालिद पर किसी का भी कोई ध्यान नहीं है।
Current situation in India 😂😂😂#AryanKhanBail #AryankhanDrugsCase pic.twitter.com/zM24DxsWWq
— miss ayushi (@ayushi12_4) October 20, 2021
Today again it proved in India only money power is not supreme but our law is supreme. #AryankhanDrugsCase
— 4R Consultancy Myanmar (@jain_ravindra2) October 20, 2021
एक और यूजर ने लिखा आर्यन खान की जमानत याचिका खारिज, सभी युवकों को संदेश- नशा न करें। भारतीय न्यायपालिका को धन्यवाद, इसे एक अनुकरणीय मामला बनाएं। वहीं एक ने लिखा आज फिर यह साबित हुआ कि भारत में सिर्फ धन-बल ही सर्वोच्च नहीं है, बल्कि हमारा कानून सर्वोच्च है।
I am done with this.
Why are Aryan Khan’s bail getting rejected again and again?? He is innocent .He didn’t do anything but still he has to trouble . Please don’t implicate Aryan Khan in a useless case. #AryankhanDrugsCase— Chelsi Agrawal (@agrawal_chelsi) October 20, 2021
वहीं, कोर्ट के इस फैसले के खिलाफ कई फैंस नाराज भी नजर आए। अदालत के फैसले का विरोध करते हुए एक यूजर ने लिखा आर्यन खान की जमानत अर्जी बार-बार क्यों खारिज हो रही है?? वह निर्दोष है। उसने कुछ नहीं किया लेकिन फिर भी उसे परेशानी हो रही है। कृपया आर्यन खान को बेकार के मामले में न फंसाएं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved