नई दिल्ली (New Delhi) । असम (Assam) के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Chief Minister Himanta Biswa Sarma) का उस वायरल वीडियो (viral video) पर रिएक्शन आया है, जिसमें ट्रोल्स ने उन्हें ‘कॉपी पेस्ट मुख्यमंत्री’ बताया था। जी हां, एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में सीएम सरमा स्कूल की विजिटर बुक में कुछ लिखते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसमें नजर आ रहा है कि हिमंत एक नोटबुक को देखकर विजिटर बुक में लिख रहे हैं। इसे लेकर ही असम के सीएम को सोशल मीडिया यूजर्स की ओर से ट्रोल (troll) किया जा रहा था।
हिमंत बिस्वा सरमा ने मंगलवार को ट्विटर पर ही उन ट्रोल्स को जवाब दिया। सरमा ने यह स्वीकार किया कि वो नकल करके ही लिख रहे थे। ट्रोल का जवाब देते हुए सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने इसकी वजह भी बताई। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें अंग्रेजी और हिंदी अच्छी तरह से नहीं आती है। उन्होंने बताया कि वह अंग्रेजी और हिंदी में अच्छे नहीं हैं और इस बात को स्वीकार करने में उन्हें किसी तरह की हिचकिचाहट नहीं है।
I went to an Assamese medium school and am trying my best to learn Hindi and English in my own humble way. I must admit that I do not know English and Hindi very well, and I have no hesitation in admitting it. https://t.co/DgeVCvqwfg
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) April 4, 2023
सीएम सरमा ने बताई यह वजह
वायरल वीडियो को लेकर आलोचनाओं का जवाब देते हुए सीएम सरमा ने कहा कि उन्होंने असमिया मीडियम से पढ़ाई की है। हिमंत बिस्वा सरमा ने लिखा, ‘मैंने असमिया मीडियम स्कूल से पढ़ाई की है। फिलहाल मैं विनम्र तरीके से हिंदी और अंग्रेजी सीखने की पूरी कोशिश कर रहा हूं। साथ ही यह भी स्वीकार कर रहा हूं कि मैं अंग्रेजी और हिंदी अच्छी तरह से नहीं जानता। इस बात को स्वीकार करने में मुझे कोई हिचकिचाहट नहीं है।’
ट्रोल्स बोला- बिना नकल किए तो…
बता दें कि ट्विटर पर ट्रोल्स ने लिखा था कि असम के सीएम को नोटबुक से नकल करके लिखना पड़ रहा है। यह वीडियो रोशन राय नाम के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया था। इसमें सीएम सरमा को ‘कॉपी पेस्ट मुख्यमंत्री’ बताया गया। रोशन राय ने लिखा था, ‘पेश हैं असम के सीएम, जो नकल किए बिना विजिटर बुक में एक पैराग्राफ भी नहीं लिख पा रहे हैं।’ इस वीडियो को देखने के बाद और भी कई सारे यूजर्स को ऐसा ही लगा था और लोगों ने इस पर हैरानी जाहिर की थी। कुछ यूजर्स की ओर से सीएम सरमा से इस पर सफाई भी मांगी जा रही थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved