वाशिंगटन (Washington)। सोशल मीडिया दिग्गज (Social media giant) ट्विटर के मालिक एलॉन मस्क (Twitter owner Elon Musk) का कहना है कि वे नहीं जानते कि भारत (India) के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की आलोचना वाली बीबीसी की वृत्तचित्र को भारत में ट्विटर से क्यों हटाया गया।
बीबीसी को दिए एक साक्षात्कार में मस्क ने कहा, भारत के सोशल मीडिया कानून बेहद सख्त हैं। अगर उनका पालन करने और ट्विटर कर्मचारियों को जेल होने के विकल्पों में से अगर एक चुनना पड़े तो नियमों का पालन करना चुनेंगे।
असल में साक्षात्कार लेने वाले बीबीसी के पत्रकार जेम्स क्लेटॉन ने पूछा था कि क्या उन्हें मालूम है ट्विटर ने भारत में बीबीसी की वृत्तचित्र को प्लेटफॉर्म से हटा दिया था। इस पर मस्क ने कहा, भारत में नियम कठोर हैं और ट्विटर इन नियमों से परे नहीं जा सकता।
अगले मुखिया के लिए कोई नाम दिमाग में नहीं…
मस्क के अनुसार ट्विटर का अगला सीईओ कौन होगा, इसके लिए कोई नाम उनके दिमाग में नहीं है। ट्विटर को चलाने के लिए से कितना समय बिता रहे हैं, यह उनकी एक अन्य कंपनी टेस्ला के निवेशकों ने जानना चाहा था। मस्क ने कहा था कि इस साल के आखिर तक नया सीईओ तलाश लिया जाएगा।
8 हजार से 1,500 रह गए ट्विटर के कर्मचारी
सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर के सीईओ इलोन मस्क ने बुधवार को एक साक्षात्कार में दावा किया कि कंपनी अब करीब-करीब बिना लाभ-हानि के स्तर पर आ रही है। ट्विटर को विज्ञापन देने वाले भी लौट रहे हैं। ट्विटर से आक्रामक ढंग से नौकरियां खत्म करने का फल मिलने लगा है।
-अक्तूबर में मस्क द्वारा बागडोर संभालने से पहले ट्विटर में 8,000 कर्मचारी थे, आज महज 1,500 रह गए हैं। इतने सारे कर्मचारी हटाने का काफी नुकसान भी ट्विटर ने उठाया।
-पिछले हफ्ते यह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म तकनीकी वजहों से बंद भी हो गया था। लाखों यूजर्स इसे उपयोग नहीं कर पा रहे थे। यह साल 2023 में ट्विटर का छठा सबसे बड़ा आउटेज था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved