img-fluid

सोशल मीडिया विवाद: कंपनियों ने कंगना रनौत से विज्ञापन अनुबंध तोड़े

February 06, 2021

मुंबई। बॉलीवुड की ‘पंगा गर्ल’ कंगना रनौत (Kangana Ranaut) लगातार सुर्खियों में बनी रहती हैं. वे न केवल अपनी फिल्मों से जुड़ी बातों के लिए सुर्खियों में रहती हैं, बल्कि उससे अधिक वे बेबाक बयानों के लिए चर्चा में बनी रहती हैं. वे सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती हैं. वे ज्वलंत समसामयिक राष्ट्रीय मुद्दों पर भी अक्सर ट्वीट करती रहती हैं.



एक्ट्रेस कंगना रनौत ने शुक्रवार को ट्वीट करते बताया है कि अधिकांश कंपनियों ने उनसे विज्ञापन के कॉन्ट्रैक्ट (Kangana Ranaut’s advertisement contract) खत्म कर दिए हैं. कंगना ने लिखा है, ‘मैं डींग नहीं मारना चाहती. मैं फेयरनेस क्रीम्स के विज्ञापन नहीं करती. आइटम नंबर्स, शोज, बड़े हीरो की फिल्में भी नहीं करती. अब सभी ब्रांड्स ने मेरे साथ एड के सारे कॉन्ट्रैक्ट्स कैंसिल कर दिए हैं. इसके बाद मैं जो थोड़ा-बहुत कमाती हूं, उसमें से अधिकांश धन डोनेट कर देती हूं. बदले में मुझे बहुत अधिक लाभ मिलता है. मैं यह बताने में सक्षम नहीं हूं कि लोगों को इसके लिए कैसे प्रोत्साहित करूं.’

इसके कंगना रनौत ने एक और ट्वीट किया है. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा है, ‘आप इस राष्ट्र के लिए जो कर रहे हैं, वही असली धन है. इस देश के प्रति आपकी लगन और ज्ञान और इस सभ्यता के लिए सुरक्षा कुछ ऐसी चीज है, जिसकी मैं प्रशंसा करता हूं और मैं आपसे प्राप्त करना चाहता हूं. आशा है कि हम एक साथ कुछ काम करें और दोस्त बनें.’

कंगना रनौत जब से ट्विटर पर आई हैं, तब से बहुत एक्टिव रहती हैं. वे पॉलिटिकल और सोशल इशू पर लगातार बुलंद अंदाज में अपनी बात रखती रही हैं. सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद वे सबसे मुखर रूप में सोशल मीडिया पर दिखाई दीं थीं. उसके बाद से उनके मुखर होने की धार कभी कुंद नहीं हो सकी है.

दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन पर भी उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी बात रखी है. इसके बाद कंगना ने अमेरिकी पॉप सिंगर रिहाना पर ट्वीट कर दिया. दरअसल रिहाना ने किसान आंदोलन की एक खबर शेयर कर ट्वीट किया था, ‘हम इस बारे में बात क्यों नहीं कर रहे.’ इस ट्वीट को कोट करते हुए कंगना रनौत ने रिहाना को मूर्ख कह दिया था. इतना ही नहीं कंगना ने लिख दिया था कि हम इस पर इसलिए ध्यान नहीं दे रहे हैं क्योंकि यहां किसानों के वेश में आतंकी बैठे हैं.

Share:

WhatsApp मैसेज में दावा, केन्द्र सरकार हर व्यक्ति को दे रही एक लाख रुपया, जानिये क्या है सच्चाई

Sat Feb 6 , 2021
नई दिल्ली। इन दिनों WhatsApp पर मैसेज वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार ‘प्रधानमंत्री सबका साथ सबका विकास योजना’ के तहत सभी लोगों के खाते में 1 लाख रुपये जमा कर रही है, लेकिन यह मैसेज फर्जी है। इस दावे के बारे में खुद पीआईबी फैक्ट चेक ने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved