इन्दौर। इंदौर में मालवा रीजन का पहला सोशल मीडिया कॉन्क्लेव (social media conclave) नवंबर में आयोजित होने जा रहा है। इसका पोस्टर आज शाम लांच होगा। विश्व संवाद केंद्र, मालवा इस कॉन्क्लेव में मालवा रीजन के 500 लोगों को एंट्री देगा, जो सोशल मीडिया (Social Media) के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर एक्टिव है और लिखने के काम से जुड़े हैं।
6 नवंबर को आयोजित एक दिवसीय कॉन्क्लेव में सोशल मीडिया से जुड़े विभिन्न विषयों पर तुषार सिन्हा, गौरव प्रधान (डेटा एनालिस्ट), रिचा अनिरूद्ध (पत्रकार) और मेजर सुरेंद्र पुनिया बात करेंगे। आज शाम पोस्टर लांच होने के साथ ही इस कॉन्क्लेव में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो जाएंगे। केवल 500 को एंट्री देने की बात कही जा रही है। आयोजकों के मुताबिक, ये पहला सोशल मीडिया कॉन्क्लेव है, जिसमें सोशल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म पर हर तरीके से एक्टिव रहकर कंटेंट तैयार करने वालों को शामिल किया जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved