• img-fluid

    गैंगस्टर की धमक और गुहार का वर्चुअल अड्डा बना सोशल मीडिया

  • March 24, 2023

    • वर्चस्व कायम करने कर रहे अवैध हथियारों का प्रदर्शन
    • झूठे मामले में फंसाने की दुहाई देकर खुद को बता रहे बेगुनाह

    भोपाल। अपराध की दुनिया में अपना वर्चस्व कायम रखने और दहशत फैलाने के लिए अपराधियों ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म को अपना माध्यम बना रखा है। खुद को गैंगस्टर अथवा कुख्यात गुंडा बताकर अवैध हथियारों के साथ वीडियो अपलोड करने के साथ धमकी देना और झूठे मामले में फंसाने की दुहाई देकर खुद को बेगुनाह बताने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म का इस्तेमाल किया जा रहा है। एक तरह से सोशल मीडिया अब कुख्यात अपराधियों का भी वर्चुअल अड्डा बन चुका है। खासतौर से सोशल मीडिया के फेसबुक व इंस्टाग्राम पर बदमाश अधिक सक्रिय रहते हैं। हालांकि पुलिस ने भी अब सोशल मीडिया पर सक्रिय होने वाले अपराधियों की मानिटरिंग शुरू कर दी है। वीडियो अपनोड करने वाले अपराधियों व उन्हें फॉलो करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।

    जेल से बाहर आते ही जोरदार आतिशबाजी
    पिपलानी इलाके में बीटेक स्टूडेंट को कार से अगवा कर हमले के आरोप में गैंगस्टर मुख्तार मलिक के बेटे यासीन मलिक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। कुछ दिन बाद ही जमानत मिलने पर जेल से उसकी रिहाई हो गई। जेल से बाहर निकलने पर घर तक लाने के लिए मुख्तार मलिक के गुर्गे खुली जीप व लग्जरी गाडिय़ों का काफिला लेकर पहुंचे थे। यह काफिला आम वाहनों के लिए प्रतिबंधित बीआरटीएस डेडीकेटेड लेन से भी निकला। इसी दौरान रास्ते में काफिले को रोककर सड़क के बीच भयंकर आतिशबाजी की गई थी। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म पर अपलोड किया गया था।

    पिटाई का वीडियो वायरल करने का चलन
    अक्टूबर 2022 में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक बदमाश दूसरे बदमाश की पिटाई करता हुआ दिख रहा है और उसे धमकी दे रहा है। दरअसल रातीबड़ थाना क्षेत्र के सूरज नगर में एक बदमाश ने दूसरे गुट के बदमाश की चप्पलों से पिटाई करते हुए वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। पिटाई करने वाले बदमाश गोविंद शर्मा के खिलाफ टीटी नगर थाना क्षेत्र में दर्जनों अपराध दर्ज हैं। इसके पहले भी श्यामला हिल्स थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर बदमाश राजकुमार का वीडियो वायरल हुआ था। इन दिनों अपराधियों में यह चलन चला है कि वे दूसरे गुट के बदमाश की पिटाई करते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं।


    सलमान लाला का जेल का वीडियो वायरल
    इंदौर के कुख्यात गैंगस्टर सलमान लाला इन दिनों भोपाल की केन्द्रीय जेल में बंद है। कुछ दिन पहले सलमान लाला का भोपाल की जेल का एक वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। बदमाश जावेद चिराटा और उसके साथ सलमान लाला से मिलने जेल पहुंचे थे। वहां उन लोगों ने सलमान लाला का मोबाइल से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया था।

    बंटी साहू के वीडियो भी हुए वायरल
    अप्रैल 2017 में स्टेशन बजरिया के द्वारिका नगर में हुए डबल मर्डर के 40 हजार के इनामी आरोपी धर्मेन्द्र उर्फ बंटी साहू ने भी खुद को बेगुनाह बताने वाले वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किए थे। इतना ही नहीं जब पुलिस ने बंटी साहू को गिरफ्तार करने का दावा किया तब उसका एक और वीडियो वायरल हुआ, जिसमें उसने सरेंडर करने की बात कहीं थी। वीडियो में उसने कहा था कि पुलिस उसे अब तक नहीं पकड़ सकी है लेकिन अब वह खुद सरेंडर करने जा रहा है।

    जुबैर मौलाना के स्टंट से सनसनी
    सोशल मीडिया पर अपराधियों के वर्चस्व अथवा धमक की बात हो और गैंगस्टर जुबैर मौलाना कर जिक्र न हो, यह मुमकिन नहीं। दिसंबर 2022 में सड़क पर कार में स्टंट करते हुए जुबैर मौलाना के वाायरल वीडियो ने शहर में सनसनी फैला दी थी। अगले ही दिन पुलिस ने संज्ञान लेते हुए प्रकरण दर्ज किया था। प्रकरण दर्ज होने के बाद गांधी नगर पुलिस ने आरोपी जुबैर मौलाना, सनी मलिक व ड्रायवर उमर को गिरफ्तार कर लिया था।

    हवाई फायर करते वीडियो वायरल किया
    पिछले दिनों सुभाष नगर फ्लाईओवर में अपराधी शुभम बंजारा ने हवाई फायर करते हुए वीडियो को वायरल कर सोशल मीडिया में सनसनी फैला दी थी। शुभम उज्जैन का बदमाश रहे दुर्लभ कश्यप को अपना आईडल मानता है। लिहाजा सोशल मीदिया पर हथियारों के साथ अपनी फोटो वीडियो पोस्ट करता रहता है।

    कट्टे में कारतूस भरते वीडियो
    भोपाल के बदमाश वर्चस्व दिखाने के लिए नए-नए तरीके इजाद कर रहे हैं। करीब तीन माह पूर्व करोंद इलाके में रहने वाले बदमाश दानिश उर्फ माया ने कट्टे में कारतूस भरते हुए वीडियो अपलोड किया था। इसका उद्देश्य लोगों के बीच दहशत फैलाना था। निशातपुरा पुलिस ने वीडियो में दिखने वाले लड़के को हिरासत में लेकर पूछताछ की। दानिश पर अलग-अलग थानों में 11 मामले दर्ज हैं। हाल ही में निशातपुरा में हुई सैयद अली की हत्या में भी उसका नाम आया था।

    सलमान एमआईजी ने लगाई गुहार
    मार्च 2023 में निशातपुरा थाना क्षेत्र में आपसी विवाद के चलते तलैया के प्रापर्टी डीलर सैय्यद अली की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में निशातपुरा के बदमाश सलमान एमआईजी समेत उसके साथियों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू की थी। पुलिस ने मुख्य आरोपी सलमान एमआईजी की गिरफ्तारी पर इनाम भी घोषित किया था। इस बीच सलमान एमआईजी ने खुद की बेगुनाही को लेकर दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किए। दोनों वीडियो में वह खुद को बेगुनाह बताता रहा और उसने यह भी जानकारी दी कि उसने गोली नहीं चलाई बल्कि मृतक के साथी से ही गोली गलती से चली थी।

    Share:

    3 साल का कार्यकाल पूरा करने वाले प्रदेश के छठवें मुख्य सचिव हैं इकबाल सिंह बैंस

    Fri Mar 24 , 2023
    शिवराज का लंबे समय तक साथ निभाने वाले तीसरे बड़े अफसर रामेश्वर धाकड़ भोपाल। प्रदेश के मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस आज तीन साल का कार्यकाल पूरा कर रहे हैं। इसके साथ ही वे प्रदेश में लंबे समय तक मुख्य सचिव रहने वाले छठवें अफसर बन गए हैं। बैंस 24 मार्च 2020 को प्रदेश के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved