• img-fluid

    इस साल सबसे ज्यादा नापसंद रहा ये सोशल मीडिया ऐप, डिलीट करने को मची होड़

  • December 23, 2023

    नई दिल्‍ली (New Dehli) । असली दुनिया (World)की तरह सोशल मीडिया (social media)की दुनिया भी काफी बड़ी है. दुनिया भर में कई अरब लोग सोशल मीडिया ऐप्स का इस्तेमाल (use of apps)करते हैं. यही वजह है कि हमारी जिंदगी में इनकी अहमियत काफी बढ़ गई है। हालांकि, कई लोग ऐसे भी हैं जो इस मोहमाया से दूर जाना चाहते हैं. 2023 में लाखों लोगों ने इंटरनेट पर सोशल मीडिया ऐप्स को डिलीट करने का तरीका खोजा. इस साल जिस ऐप को सबसे ज्यादा डिलीट करने के लिए सर्च किया गया उसका नाम Instagram है।


    अमेरिका बेस्ड टेक फर्म TRG डेटासेंटर की रिपोर्ट ने ये चौंकाने वाला खुलासा किया है. रिपोर्ट के मुताबिक, मेटा का इंस्टाग्राम वो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जिससे इस साल सबसे ज्यादा लोगों का मोहभंग हुआ. वहीं, 2023 में मेटा के ही Threads ऐप ने लॉन्च होने के पांच दिन के अंदर 10 करोड़ यूजर्स हासिल किए थे. मगर उसकी पॉपुलैरिटी दगा दे गई और अब उसके एक्टिव यूजर्स की संख्या करीब 80 फीसदी गिर गई है।

    Instagram: सबसे ज्यादा डिलीट होने वाला ऐप

    रिसर्च में सामने आया कि दुनिया भर में दूसरे सोशल मीडिया ऐप के मुकाबले लोगों ने इंस्टाग्राम को डिलीट करने में सबसे ज्यादा दिलचस्पी दिखाई है. ग्लोबली पर हर महीने 10 लाख से ज्यादा लोगों ने how to delete (my) Instagram account सर्च किया. यह आंकड़ा बताता है कि ग्लोबल लेवल पर हर 1,00,000 लोगों में से 12,500 सर्च इंस्टाग्राम को डिलीट करने का तरीका ढूंढने के लिए किए गए।

    सबसे ज्यादा इन 5 ऐप से मोहभंग

    रिसर्चर्स ने 12 महीने में चेक किया कि हर महीना औसतन कितनी बार किसी सोशल मीडिया ऐप को डिलीट करने का तरीका खोजा गया. रिपोर्ट के अनुसार, 2023 में हर महीने औसतन 10.20 लाख लोगों ने Instagram, 1.28 लाख लोगों ने Snapchat, 1.23 लाख लोगों ने Twitter (X), 71,700 लोगों ने Telegram और 49,000 लोगों ने Facebook को डिलीट करने का तरीका ढूंढा।

    इंस्टाग्राम के लिए मुश्किल

    स्टडी में शामिल रिसर्चर्स का मानना है कि इंस्टाग्राम पर एड, इंफ्लुएंसर्स द्वारा की गई ब्रांडिंग जैसे कुछ डेवलपमेंट्स ने लोगों को इस प्लेटफॉर्म से दूर किया है. ध्यान रहे कि इस फोटो-वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म पर अभी भी 2 अरब से ज्यादा यूजर्स हैं. अगर लाखों लोग हर महीने इंस्टाग्राम को डिलीट करने के बारे में सोचते रहेंगे तो आने वाले समय में इस ऐप के लिए स्थिति मुश्किल हो सकती है।

    Share:

    CM मोहन यादव के 10 भरोसेमंद अफसरों को सौंपी गई बड़ी जिम्मेदारी, संभागों की समीक्षा कर सौंपेंगे रिपोर्ट

    Sat Dec 23 , 2023
    भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लिए डॉ. मोहन यादव (Mohan Yadav) को आज पूरे 10 दिन हो गए हैं. सीएम मोहन यादव अब धीरे-धीरे एक्शन मोड में आ नजर रहे हैं. सीएम ने अब 10 अफसरों को 10 संभागों की जिम्मेदारी दी है. यह अफसर सीएम मोहन यादव को अपने-अपने संभाग और […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved