img-fluid

पीएफआई और उसके सहयोगी संगठनों के सोशल मीडिया एकाउंट भी बंद

September 29, 2022


नई दिल्ली । पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) और उसके सहयोगी संगठनों (Its Affiliated Organizations) पर पांच साल के लिए बैन के बाद (After Banned for Five Years) अब संगठनों के सोशल मीडिया एकाउंट (Social Media Accounts) भी बंद कर दिए गए (Also Closed) ।


पीएफआई पर आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उसे 5 साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया है। इसके ठीक एक दिन बाद अब पीएफआई और उसके पदाधिकारियों के सोशल मीडिया एकाउंट पर भी कार्यवाही हो रही है। पीएफआई के कई ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया एकाउंट बंद कर दिए गए हैं। इनमें पीएफआई का आधिकारिक ट्विटर एकाउंट एटदरेट पीएफआई ऑफीशियल और इसके चैयरमैन एटदरेट ओमा सलाम सहित कई पदाधिकारियों के ट्विटर एकाउंट शामिल हैं।

इसके अलावा संगठन के कुछ राज्यों से जुड़े सोशल मीडिया एकाउंट चालू दिख तो रहे हैं, लेकिन कार्यवाही के बाद से पूरी तरफ से निष्क्रिय हैं। जानकारी के मुताबिक बैन लगने के बाद अब पीएफआई और उसके पदाधिकारी शीर्ष नेतृत्व की गिरफ्तारी के बाद विरोध प्रदर्शन, सेमिनार, सम्मेलन, दान अभ्यास, सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट या प्रकाशन और ऐसी किसी भी गतिविधि का आयोजन नहीं कर पाएंगे, वहीं प्रतिबंधित संगठन से जुड़े सदस्यों को खुद संगठन के दस्तावेज और अन्य जानकारी स्थानीय पुलिस को देनी होगी। ऐसा नहीं करने पर उन्हें जेल भी हो सकती है।

Share:

कांग्रेस में 'गद्दारी' पर मचा गदर, गहलोत और पायलट गुट पेश रहे एक दूसरे के खिलाफ सबूत

Thu Sep 29 , 2022
जयपुर: राजस्थान (Rajasthan) में मचे सियासी घमासान के बीच अब अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) और सचिन पायलट गुट (Sachin Pilot) एक-दूसरे पर हमलावर हो रहे हैं. एक बार फिर गद्दार (Traitor) शब्द की गूंज कांग्रेस की अंदरुनी सियासत सुनाई दे रही है. दोनों खेमों की ओर से अब मीडिया के सामने सबूत पेश कर एक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved