• img-fluid

    अस्पताल की लिफ्ट में सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं

  • August 07, 2020

    उज्जैन। कोरोना बढ़ते केस के बीच इन दिनों सोश्यल डिस्टेंस बेहद जरूरी है। सार्वजनिक स्थानों पर तो इस बात का ज्यादा ध्यान रखना अनिवार्य है। ऐसे समय में भी चरक अस्पताल की ऊपरी मंजिलों तक जाने वाली सीढिय़ों के दरवाजे पर ताले लगे हैं। लोग लिफ्ट के जरिये ही आ जा रहे हैं। ऐसे में सोश्यल डिस्टेंस का ठीक से पालन नहीं हो पा रहा।

    कोरोना महामारी के बीच 7 मंजिला चरक अस्पताल में अभी भी ऊपरी मंजिलों की ओर जाने वाली सीढिय़ों के दरवाजों पर ताले डले हुए हैं। कोरोना काल के पहले अस्पताल प्रशासन ने बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश को रोकने के लिए ताले लगाए थे और लिफ्ट के जरिये ही आने-जाने की व्यवस्था शुरु की थी। पिछले 5 महीनों से कोरोना संक्रमण का दौर चल रहा है और उज्जैन शहर और जिला अभी भी इससे जंग लड़ रहा है। रोजाना 10 से 15 मरीज औसतन नए पॉजीटिव मिल रहे हैं। अनलॉक के बाद से बाजारों में भी छूट का दायरा बढ़ता जा रहा है। ऐसे में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सिर्फ मास्क लगाना और सार्वजनिक जगहों पर विशेषकर बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन हो या फिर अस्पताल और बाजार सोश्यल डिस्टेंस बेहद जरूरी है। परंतु चरक अस्पताल में ऊपरी मंजिल तक आने-जाने की व्यवस्था सिर्फ लिफ्ट से ही चल रही है। ऐसे में मरीज हो या परिजन सभी को लिफ्ट के जरिये ही ऊपर के वार्डों तक जाना पड़ रहा है। ऐसे में सोश्यल डिस्टेंस का पालन ठीक से नहीं हो पा रहा है।

    Share:

    प्रसिद्ध चिकित्सक छत से क्यों कूदे

    Fri Aug 7 , 2020
    उज्जैन। कल शाम को गीता कॉलोनी में अपने निवास के ऊपर तीसरी मंजिल से एक डॉक्टर ने छलांग लगा दी। इसमें डॉक्टर के पेट की नसे फट गई है, जिसका ऑपरेशन रात को किया गया। डॉक्टर ने पुलिस को घटना के संबंध में बयान नहीं दिया। चर्मरोग विशेषज्ञ डॉ. सुरेश सामधानी कल दिन में अपने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved