• img-fluid

    मध्य प्रदेश में चल रहा है सामाजिक और आर्थिक क्रांति का दौरः शिवराज

  • June 09, 2023

    – बेहट में महाविद्यालय खोलने एवं बेहट का नाम तानसेन नगर करने समेत की अनेक घोषणाएं

    भोपाल (Bhopal)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने गुरुवार को गान महर्षि संगीत सम्राट तानसेन (Anthem Maharishi Sangeet Samrat Tansen) की जन्म-स्थली बेहट (Birthplace Behat) में सरकार का खजाना खोलकर बहुप्रतीक्षित बड़े-बड़े विकास कार्यों की सौगातें (gifts of development works) दी। उन्होंने बेहट के कृषि उपज मंडी परिसर में हुए भव्य समारोह में मौजूद विशाल जन-समूह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में वर्तमान में विकास कार्यों के साथ सामाजिक क्रांति और प्रदेशवासियों को आत्म-निर्भर एवं आर्थिक रूप से सशक्त बनाने का दौर चल रहा है। इसी दिशा में सरकार ने क्रांतिकारी मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना शुरू की है। समारोह की अध्यक्षता केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने की।


    मुख्यमंत्री ने समारोह में महात्वाकांक्षी टिकटौली माइक्रो सिंचाई परियोजना सहित 101 करोड़ रुपये से अधिक लागत के विकास कार्यों का भूमि-पूजन एवं लोकार्पण रिमोट का बटन दबा कर किया। साथ ही बेहट में महाविद्यालय खोलने और बेहट का नाम तानसेन नगर करने, क्षेत्र में स्थित अंजनी माता मंदिर के जीर्णोद्धार के लिये एक करोड़ की धनराशि उपलब्ध कराने और क्षेत्र के चंदीला डैम का जीर्णोद्धार तकनीकी परीक्षण के आधार पर कराने की घोषणाएं भी की। उन्होंने मुरार ग्रामीण क्षेत्र में खुरैरी से बिजौली-गुंधारा-जिगनिया होते हुए गुहीसर सड़क की प्रशासकीय स्वीकृति भी जल्द जारी कराने की बात कही। उन्होंने बताया कि राज्य शासन द्वारा भदावना, बेहट, काशीबाबा एवं देवगढ़ को पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव केन्द्र सरकार को भेजा गया है, जिसे मंजूरी दिलाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि बहनों के साथ पूरे परिवार की जिंदगी बदलने के लिये सरकार ने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना लागू की है। युवाओं को आत्म-निर्भर बनाने के लिये मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना लागू करने का निर्णय लिया है। इसी माह 15 जून से योजना में पंजीयन शुरू हो जायेगा। प्रदेश में वर्तमान में एक लाख सरकारी नौकरियों की भर्ती प्रचलन में है। यह भर्ती पूरी होते ही 50 हजार और भर्ती शुरू की जायेगी। सरकार युवाओं को नौकरी दिलाने के साथ उद्यम क्रांति एवं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम जैसी योजनाओं से आत्म-निर्भर बनाने का काम भी कर रही है। सरकार मेडिकल, इंजीनियरिंग, लॉ एवं प्रबंधन आदि में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के विद्यार्थियों की फीस भी भर रही है। सरकार ने मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में करने की व्यवस्था भी की है।

    उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों के कल्याण के लिये क्रांतिकारी कदम उठाए हैं। केन्द्र और राज्य सरकार मिल कर हर किसान को साल में 10 हजार रुपये दे रही है। राज्य सरकार ने किसानों के कृषि ऋण का ब्याज भरने का फैसला भी किया है। राज्य सरकार किसानों के ऊपर चढ़े 2200 करोड़ रुपये का ब्याज भरेगी। इसी तरह फसल बीमा योजना में आगामी 13 जून को 10 हजार किसानों के खाते में 2900 करोड़ रुपये अंतरित किये जाएंगे।

    10 जून को 1000 रुपये भेजने का बटन दबा दिया जाएगा
    मुख्यमंत्री ने अपने प्रिय गीत “फूलों का तारों का सबका कहना है…एक हजारों में मेरी बहना है” को गुनगुनाते हुए समारोह में बड़ी संख्या में मौजूद नारी शक्ति से कहा कि इंतजार की घड़ियाँ खत्म होकर अब शुभ घड़ी आ गई है। 10 जून को शाम 6 बजे मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में हर बहना के खाते में 1000 रुपये भेजने का बटन दबा दिया जायेगा।

    किसानों के लिये 11 लाख मी. टन खाद का अग्रिम भण्डारण
    मुख्यमंत्री ने मौजूद किसानों को खुशखबरी देते हुए कहा कि खरीफ की फसल के लिये खाद की जरा भी चिंता न करें। सरकार ने 11 लाख मीट्रिक टन खाद का अग्रिम भण्डारण कर लिया है। किसान जब चाहें खाद ले सकते हैं। साथ ही यदि वे 2 माह पूर्व अग्रिम खाद लेते हैं तो उसका ब्याज भी सरकार अदा करेगी।

    मुरार ग्रामीण में विकास कार्यों के बड़े आयाम स्थापित हुए : तोमर
    केन्द्रीय कृषि मंत्री तोमर ने कहा कि मुख्यमंत्री चौहान की दरियादिली और क्षेत्रीय विधायक भारत सिंह कुशवाह के प्रयासों से ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों के बड़े-बड़े आयाम स्थापित हुए हैं। उन्होंने टिकटौली माइक्रो सिंचाई परियोजना की स्वीकृति देने के लिये मुख्यमंत्री चौहान के प्रति धन्यवाद व्यक्त किया। इस परियोजना से क्षेत्र के 27 गाँवों को सिंचाई की सुविधा मिलेगी। स्थानीय किसान शिद्दत से नहर निर्माण की प्रतीक्षा कर रहे थे। तोमर ने कहा कि ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र को 3-3 तहसीलों की सौगात भी मुख्यमंत्री ने दी है, जो उनकी दरियादिली का परिचायक है। समारोह में उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) भारत सिंह कुशवाह और क्षेत्रीय सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने भी संबोधित किया।

    तानसेन की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की
    सुर सम्राट तानसेन की जन्म और साधना-स्थली बेहट में विकास कार्यों की सौगातें लेकर आए मुख्यमंत्री चौहान का जगह-जगह विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं ग्रामीणों ने आत्मीय स्वागत किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने बेहट स्थित संगीत सम्राट तानसेन की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया।

    Share:

    मप्रः मुख्यमंत्री और केन्द्रीय मंत्री तोमर ने दंदरौआ धाम में हनुमान जी के दर्शन कर पूजा-अर्चना की

    Fri Jun 9 , 2023
    – प्रदेश की उत्तरोत्तर तरक्की, खुशहाली और नागरिकों की सुख-समृद्धि की कामना की भोपाल (Bhopal)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) और केंद्रीय कृषि एवं किसान-कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Union Agriculture and Farmers-Welfare Minister Narendra Singh Tomar) गुरुवार शाम को अल्प प्रवास पर भिण्ड जिले के दंदरौआ धाम (Dandraua Dham) पहुँचे। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved